सर्वे के अनुसार UP के 48 सड़कें जानलेवा, लखनऊ में खतरनाक 17 ब्लैक स्पॉट रोड
- केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने परिवहन विभाग को यूपी के 48 लड़कों की लिस्ट भेजी है. ये सड़क राजमार्ग मंत्रालय की सर्वे में सबसे अधिक दुर्घटना स्थल वाली रोड है. जिनमें करीब पिछले दो साल के दौरान एक ही स्थान पर करीब 200 बार से ज्यादा दुर्घटनाएं हुई है.
लखनऊ : सड़क राजमार्ग मंत्रालय की एक सर्वे के अनुसार यूपी के 13 शहरों के 48 सड़क ऐसे हैं जहां पर बीते 2 सालों के दौरान एक ही स्थान पर 200 से अधिक बार किसी तरह की दुर्घटनाएं हुई है. इन 48 लड़कों की लिस्ट केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने परिवहन विभाग को भेजा है. इन खतरनाक सड़कों को ब्लैक स्पॉट कहा जाता है. अब इन सड़कों में सुधार के लिए परिवहन विभाग अपनी एक रिपोर्ट मंत्रालय को भेजेगा.
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की सौंपी गई इस लिस्ट में शामिल 48 सड़कों में पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी) की 37 सड़कें शामिल हैं. वही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एनसीआर की दस रोड शामिल है. वही एक रोड नगर निगम की शामिल है. इन सड़कों की डिजाइन में गलती है. तो कहीं सड़क पर लगने वाला बोर्ड गलत है. फिलहाल इन सड़कों की सुधार के लिए परिवहन विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है.
अखिलेश यादव ने बोटिंग के लिए फ्रांस से मंगाई थी 80 बोट, योगी सरकार में कबाड़ बनी
लिस्ट के अनुसार लखनऊ में ऐसे 17 ब्लैक स्पॉट हैं. जिसके 500 मीटर के दायरे में पिछले 1 साल के दौरान 10 बड़े हादसे हो चुके हैं. और जिनमें करीब एक साथ 5 से अधिक लोगों की मौत नहीं हुई है. इनमें कुछ बड़े नाम इस प्रकार हैं हजरतगंज चौराहा, आलमबाग बस स्टॉप, बांग्ला बाजार चौराहा, कानपुर रोड कनौसी पुल, रायबरेली रोड सरपतगंज, गोमती नगर मकदूमपुर चौकी चौराहा, नगर गोसाईगंज, इको गार्डन कल्लीपुरी, अर्जुनगंज चौराहा, सीतापुर रोड ताड़ीखाना जैसे सात और रोड शामिल है.
अन्य खबरें
राहुल गांधी का बिहार कांग्रेस विधायकों को टास्क, 8 महीने में संगठन को करें मजबूत
अनलॉक होते ही हिल स्टेशनों की सैर पर निकले लोग, लखनऊ से 27 हजार गाड़ियां बुक
UP चुनाव में जीत के लिए मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण का दांव, जानें BJP का प्लान
बिहार पंचायत चुनाव: EVM की कमी के चलते पंच–सरपंच पद पर बैलेट पेपर से डलेगा वोट