स्कूल से निकली सात साल बच्ची को साइकिल सवार ने किया किडनैप,मांगी पांच लाख फिरौती
- शनिवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाने के निकली सात साल की बच्ची को साइकिल सवार दो बदमाशों ने अगवा कर लिया. आरोपी ने बच्ची के पिता को फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी. पिता ने बेटी के अगवा होने और फिरौती की सूचना पुलिस को दी.

लखनऊ: शनिवार को बंथरा में एक मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. कक्षा 2 में पढ़ने वाली सात साल की बच्ची स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए निकली. तभी सड़क पर साइकिल सवार दो बदमाशों ने उसे घर छोड़ने के बहाने साइकिल पर बिठाकर किडनैप कर लिया. इसके बाद सुनसान जगह देख बदमाशों मे साइकिल रोकी और बच्ची के पिता को फोन कर पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की. बच्ची के पिता ने बच्ची के किडनैप होने और फिरौती को लेकर आए फोन की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस और गांव वाले बदमाशों के बताए गए जगह पर पहुंचे. पुलिस और लोगों को छानबीन करते हुए देख बदमाश मासूम बच्ची को वहीं छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की और मेडिकल चेकअप करवा कर उसे परिवारवालों के साथ घर भेज दिया. पुलिस बदमाशों के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है.
लखनऊ की नामी दुकानें बेच रही घटिया सामान, सेहत से खिलवाड़ करने पर लगा 10 लाख का जुर्माना
लखनऊ के बंथरा लतीफ नगर निवासी आसिफ की सात साल की बेटी साहिबा गांव के पास ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती है. शनिवार को क्लास खत्म होने के बाद वह स्कूल से घर के लिए लौट रही थी. तभी साइकिल सवार दो बदमाशों ने बच्ची को बातों बातों में उलझाकर साइकिल पर बिठाकर किडनैप कर लिया.
कृष्णानगर के एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि, मासूम साहिबा को लेकर दोनों बदमाश कुछ ही दूर तक गया था और इसके बाद उसने बच्ची के पिता आसिफ को फोन कर फिरौती की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुंरत बताए गए जगह पर पहुंची. लेकिन पकड़े जाने के डर से बदमाश साहिबा को वहीं छोड़ भाग निकले.
UP डिप्टी CM केशव प्रसाद कानपुर में करेंगे 32 कार्यों का लोकार्पण और 78 विकास योजनाओं का शिलान्यास
अन्य खबरें
लखनऊ की नामी दुकानें बेच रही घटिया सामान, सेहत से खिलवाड़ करने पर लगा 10 लाख का जुर्माना