लखनऊ: अश्लील टिप्पणियों का विरोध किया तो शोहदों ने दो बहनों को बाल पकड़ कर घसीटा
- स्कूटी से जा रही सगी बहनों का पालीटेक्निक चौराहे से पीछा कर रहे शोहदों ने अभद्रता का विरोध पर दोनो बहनों की पिटाई कर दी. शोहदों ने सरेआम सड़क पर युवतियों के बाल पकड़कर घसीटा और फरार हो गए.

लखनऊ। जहां एक तरफ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने और सुरक्षा देने के दावे किए जा रहे है वहीं दूसरी तरफ महिला के साथ ही सरेआम अभद्रता करने के मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो सगी बहनों के साथ मारपीट, छेड़छाड़ और अभद्रता करने की घटना सामने आई है. स्कूटी से जा रही सगी बहनों का पालीटेक्निक चौराहे से पीछा कर रहे शोहदों ने अभद्रता का विरोध पर दोनो बहनों की पिटाई कर दी.
शोहदों ने सरेआम सड़क पर युवतियों के बाल पकड़कर घसीटा और फरार हो गए.पीडि़त बहनों ने गाजीपुर थाने में जाकर एफआइआर दर्ज कराई.आरोप है कि एचएएल के सामने दो सगी बहनों ने अश्लील टिप्पणियों से परेशान हो कर शोहदों का विरोध किया और उन्हें दोबारा कमेंट न करने की हिदायत दी. शोहदों को यह बात बुरी एलजी गई और उन्होंने दोबारा कार से पीछा करते हुए युवतियों की स्कूटी में टक्कर मार दी.
भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे को बदमाशों ने मारी गोली, हमलावर फरार, तलाश में जुटी पुलिस
युवतियां वहीं सड़क पर गिर गईं और लहूलुहान हो गईं. इसके बाद आरोपियों ने युवतियों पर हमला कर उन्हे सड़क पर बाल पकड़ कर घसीटते रहे. जब युवतियों ने फोन निकाल कर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक दिया और कर के पहिए से मोबाइल को कुचलते हुए फरार हो गए.
होली से पहले योगी सरकार का तोहफा, UP की इतनी नर्स और लैब टेक्नीशियन का हुआ प्रमोशन
उत्तरी एडीसीपी प्राची सिंह के मुताबिक कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों में बिहार निवासी रजनीश यादव, दीपक, राही कुमार और दीपक कुमार शामिल हैं. आरोपितों ने जिस कार से युवतियों को टक्कर मारी थी, उसे बरामद कर लिया गया है. आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.
अन्य खबरें
जिस होटल में ठहरी थीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी, उस होटल के 9 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ: 58 अस्पतालों में 4-5 मार्च को लगाया जाएगा कोरोना का टीका
UP पंचायत चुनाव से पहले अफसरों का ट्रांसफर, 6 डीएम और चार मंडलों के कमिश्नर बदले