लखनऊ: कार सवार स्कूल प्रबंधक को बदमाशों ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 9:19 AM IST
  • लखनऊ के पारा के कुल्हर काट्टा नहर पुलिया के पास शुक्रवार को बदमाशों ने कार सवार स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र यादव(50) को गोली मार दी. गोली उनकी ठुड्डी में लगी और उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

लखनऊ. कुल्हर काट्टा नहर पुलिया के पास शुक्रवार को बदमाशों ने कार सवार स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र यादव(50) को गोली मार दी. गोली उनकी ठुड्डी में लगी और कार के शीशे को भेदते हुए निकल गई. उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस बदमाशों को खोज रही है. 

बुद्धेश्वर के डीके पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र यादव स्कूल परिसर में ही रहते हैं. शुक्रवार की शाम को वह कार से मुजफ्फर खेड़ा के एक लॉन में गए थे. रात को इसी दिन कार से स्कूल लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें कुल्हर काट्टा नहर पुलिया के पास बाइस सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली ठुड्डी को छुई और ड्राइविंग सीट के बगल के शीशे से निकल गई. गोली लगने के बाद वह कार की स्टेयरिंग पर ही गिर गए. जिससे कार का बैलेंस अनियंत्रित हुआ. वीरेंद्र की कार पुलिया से टकरा गई.

इसके तुरंत बाद हमलावर भाग गए. पारा थाने के इंस्पेक्टर और एसपी काकोरी सिंह ने घटनास्थल पहुंचे और उसके निरिक्षण के दौरान घायल वीरेंद्र यादव को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया. एसपी काकोरी सिंह ने कहा कि पुरानी दुश्मनी समेत कई बातों को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है. दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इन दोनों से पूछताछ की जा रही है. 

स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र यादव की कार को बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें गोली मारी. हमलावरों ने कार को ओवरटेक कर उन्हें हाथ देकर रोकने की कोशिश की. इसे देख वीरेंद्र ने जैसे ही शीशा खोला बदमाशों ने तुरंत गोली मार दी. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें