लखनऊ: बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 11:55 PM IST
  • लखनऊ में मंगलवार को बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं परिजनों ने दो प्रॉपर्टी डीलरों पर मृतक के हत्या करने का आरोप लगाया. जिसके बाद से दोनों अपने घर से फरार है.
बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

लखनऊ. लखनऊ के कनक सिटी में मनगलवार की दोपहर को एक प्रॉपर्टी डीलर युवक को गली मारकर हत्या कर दी गई. हमलाववार बदमशों ने युवक के सर में दो गोलिया मरी जसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हमलावर युवक को गोली मरने के बाद वहां से फरार हो गए. मृतक अपने पिता के साथ फॉर्चून की दुकान पर बैठता था. साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग भी करता था.

मैटक युवक का नाम विपिन विश्वकर्मा बताया जा रहा है. जो अपने पिता के साथ घर पर ही परचून की दुकान पर बैठता था. विपिन मंगलवार की दोपहर कनक सिटी के पास एक जमीं को देखने के लिए गया था. जहां पर कुछ लोगो ने उसे गली मारकर हत्या कर दी. वहीं जब इसकी जानकरी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रॉपर्टी डीलर सुनील यादव और रिशु ने विपिन को जमीं दिखने के लिए बुलाया था.

कल्याण सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे CM योगी, जमकर की तारीफ

इतना ही नहीं परिजनों ने बताया कि एक जमीन को लेकर विपिन की उन दोनों से कहासुनी भी हुई थी. जिसको लेकर दोनों के बिच पुरानी रंजिश भी चल रही थी. वहीं जबसे विपिन की मौत हुई है तबसे दोनों प्रॉपर्टी डीलर अपने घर से फरार है, लेकिन फिर भी पुलिस कई बिंदुओं पर जाँच कर रही है. साथ ही रिंगरोड स्थित सुशिल के ऑफिस पर भी दबिश दी लेकिन वह वहां भी नहीं मिला.

ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे CM योगी, बोले- कोरोना वैक्सीन में न हो भेदभाव

जब परिजनों को विपिन की हत्या की खबर मिली तो सभी बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे थे. वहीं मृतक की माँ अपने बेटे के मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें