बेटी की शादी में लुट गया परिवार, चोरों ने मैरेज हॉल से उड़ाया सोना-चांदी से भरा बैग
- लखनऊ में रविवार की रात को शादी समारोह के दौरान चोरों ने होटल के कमरे से सोना-चांदी और कैश से भरा हुआ बैग उड़ा दिया. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य शादी पार्टी में व्यस्त थे. चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट लिखवाई है.

लखनऊ. लखनऊ में रविवार की रात को इलाइट होटल में शादी समारोह था. जिसमें पूरा परिवार मेहमान के आवभगत करने से लेकर अन्य कार्यों में व्यस्त था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने होटल के कमरे में रखा हुआ सोना-चांदी और रुपयों से भरा हुआ बैग उड़ा दिया. जब इसकी जानकारी पीड़ित परिवार को हुई तो उन्होंने पुलिस थाने पहुंच इसकी शिकायत कर रिपोर्ट लिखवाई. साथ ही परिवार वालों ने होटल के कर्मचारियों पर बदमाशों के साथ मिलीभगत का संदेह भी जताया है.
इलाइट होटल पारा थाना क्षेत्र के आलमनगर में स्थित है. जहां पर रविवार को सुल्तानपुर के गोलाघाट सिविल लाइंस के निवासी राधेश्याम सिंह की पुत्री राशिका सिंह का विवाह था. बेटी की शादी में परिवार के सभी सदस्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने में लगे हुए थे. साथ ही शादी में आए मेहमानों की आवभगत किया जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने परिवार वालों को शादी समारोह में व्यस्त देख होटल के कमरे में पहुंचे. जिसके बाद बदमाशों ने नगदी और गहनों से भरा हुआ बैग लेकर भाग निकले.
BJP विधायक सुरेंद्र बोले- अखिलेश इस सीट सें लड़ें चुनाव तो 1 लाख वोटों से हरा दूंगा
परिवार वालों को जब गहनों से भरा हुआ बैग नहीं मिला तो उन्होंने होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक कराई. जिसमें दो युवक बैग को चुराते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद उन्होंने पारा थाने में तहरीर देकर होटल के कमर्चारियों की मिलीभगत से बैग चोरी का शक जताया है. जिसके बाद पुलिस ने दो अज्ञात बदमाश और दो होटल कमर्चारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में दिखने वाले संदिग्ध युवकों की तलाश की जा रही है.
अन्य खबरें
लखनऊ: ओमिक्रोन को लेकर PGI प्रसाशन अलर्ट, कोविड अस्पताल चालू करने की तैयारी तेज
लखनऊ के रैन बसेरा में धर्मांतरण का मामला, पीड़िता ने लगाई DM से गुहार
इजराइल से लखनऊ जू लाया गया तीन जेब्रा, पिछले सप्ताह भी लाया गया था एक खेप
लखनऊ जीका वायरस से हुआ मुक्त, राजधानी में अब एक भी संक्रमित मरीज नहीं