लखनऊ: कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद दो दिन मोहनलालगंज तहसील बंद

लखनऊ. लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील कर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के कारण दो दिन के लिए तहसील बंद रहेगी. आज और कल कोई काम नहीं होगा. जिस आदमी को कोरोना संक्रमण हुआ उसका नाम परवेज अख्तर है. वह तहसील में चकबन्दी अधिकारी है.
इसको देखते इन दो दिनों में तहसील परिसर का सेनेटाइजेशन और कोरोना से बचाव के लिए अन्य इतंजाम किए जाएंगे. यह पहली बार नहीं यहां पर जब कोई कोरोना संक्रमित मिला हो. करीब एक महीने पहले ही एक और कर्मी मोहनलालगंज तहसील में ही कोरोना संक्रमित पाया गया था.

स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग में बड़ा खुलासा, कोरोना मरीजों ने छिपाई बीमारी
लगातार आ रही खबरों के मुताबिक मोहनलालगंज तहसील में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. लाॅकडाउन में ढील दिए जाने के दौरान जून महीने में तहसीलदार विवेक मिश्रा के आदेश पर प्रवेश द्वार, खतौनी काउंटर और रजिस्ट्री कार्यालय के पास होमगार्ड की ड्यूटी इसी को देखते हुए लगाई गई थी.
कोरोना का डर: 80 प्रतिशत लोगों में नहीं रही घर के बाहर कदम रखने की हिम्मत!
यूपी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3663 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान प्रदेश में 61 मरीजों की अपनी जान गंवानी पड़ी. चिंता की बात यह है कि इन 61 लोगों में से लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत हुई और नए 3663 कोरोना के मामलों में से 428 मरीज भी लखनऊ के है. राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,153 हो गई है. वहीं मंगलवार को 4432 कोरोना मरीज ठीक हुए. यूपी मेंएक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार है.
अन्य खबरें
लखनऊ: सोना स्थिर चांदी की कीमत बढ़ी, आज का भाव, सब्जी मंडी के थोक रेट
लखनऊ: कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को किया तलब, आठ अक्टूबर को पेश होने का भेजा समन
हाथरस गैंगरेप केस: जांच कर रही SIT को मिले और 10 दिन, आज नहीं सौंपेंगे रिपोर्ट
बेटी संग लापता महिला कानपुर में मिली, पति के अलावा किसी और को किए थे सैकड़ों फोन