अयोध्या राम मंदिर निर्माण धनसंग्रह अभियान शुरू, पहला कूपन वाराणसी मेयर से कटवाया
- अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान कि शुरुआत शुक्रवार से शुरू कर दी गई. जो 26 फरवरी तक चलेगी.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू राष्ट्र परिसद की तरफ से धनसंग्रह समपर्ण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं धन संग्रह के लिए विपिह के कार्यतकर्ता शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे है. वहां पर सभी कार्यकर्ता सबसे पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद धन संग्रह के कूपन को बाबा से स्पर्श कराया जाएगा. उसके बाद ही बनारस में राम मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान को शुरू किया गया है.
विपिह के कार्यकर्ता कशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद अयोध्या राम मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान को शुरू किया गया. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारी अजीत महापात्र राम मंदिर के लिए धन संग्रह की शुरुआत वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल से शुरुआत की है. इसके लिए वह महापौर के निवास पर सुबह ही पहुंच गए थे.

विभाग के ही अफसर निकले भ्रष्ट तो CBI ने अपने अधिकारियों के आवासों पर की छापेमारी
आपको बता दे कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ धन संग्रह अभियान को संचालित किया है. इसके लिए पूरे देश भर से कूपन के जरिए निधि इक्कठा किया जाएगा. जो 15 जनवरी से 26 फरवरी तक चलाया जाएगा. वहीं सभी लोगो से 10, 100 और 1000 रपए के कूपन कटाकर धन संग्रह किया जाएगा. इतना ही नहीं इसके लिए विपिह और संघ कार्यकर्ता हर धर्म और हर राजनेता के दरवाजे खटखटांगे. वहीं इसके प्रति जागरूक करने के लिए विपिह कार्यकर्ता कई शहरों में बाइक रैली तो जागरूकता रैली निकालने भी जा रहे है.
खुशखबरी! क्लास 10 से ऊपर के स्टूडेंट्स के बैंक खातों में इस दिन से जाएगी छात्रवृत्ति
अन्य खबरें
लखनऊ पहुंचे एक्टर शेखर सुमन, पॉलिटिकल एंड म्यूजिकल प्रोगाम में लेंगे हिस्सा
लखनऊ में महिलाएं नहीं है शराब पीने के मामले में पीछे, कोरोना काल में बढ़ा चलन
लखनऊ: मुख्य सचिव बैठक में योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया आसान बनाने के निर्देश
लखनऊ: DIOS ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी, पढ़ाई न होने पर करें शिकायत