लखनऊ में कोरोना बेकाबू, श्मशान घाटों के बाहर लगी हैं शव लिए एंबुलेंस की कतारें

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Apr 2021, 3:58 PM IST
लखनऊ में 5 दिनों में 2700 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. श्मशान घाट के बाहर कोरोना मरीजों की लाश लिए एंबुलेंस की कतारें देखी जा सकती हैं. सीएमओ का कहना है कि होली में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं.
लखनऊ के बैकुंठ धाम के बाहर कोरोना मरीजों की लाश लिए एंबुलेंस की कतारें

लखनऊ. राजधानी में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की यह दूसरी लहर बेहद घातक साबित हो रही है. श्मशान घाट लाशों से भरे हुए हैं. लखनऊ के बैकुंठ धाम के बाहर शनिवार को कोरोना मरीजों की लाशें लेकर आई एंबुलेंस की कतारें लगी हुई दिखाई दीं. बैकुंठ धाम पर सुबह से अब तक 13 और गुलाला घाट पर एक कोरोना संक्रमित मरीज की लाश पहुँच चुकी है.

गौरतलब है कि महज 5 दिन में राजधानी लखनऊ में 2700 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की यह रफ्तार पिछले साल के मुकाबले करीब 4 गुना ज्यादा तेज है. पिछले साल 1 मार्च से 1 अप्रैल तक 50 कोरोना मरीज लखनऊ में मिले थे और कोई मौत भी नहीं हुई थी. लेकिन इस साल 1 माह में 4900 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा 25 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन क्लासेज़ अब 10 अप्रैल तक होंगी, डीएम से मिली अनुमति

यदि पिछले साल की बात करें तो मार्च और अप्रैल के पहले सप्ताह में रोजाना 20 से 50 मामले रोज आ रहे थे. संक्रमण की दर 1.5 से लेकर 2% तक थी. लेकिन इस साल संक्रमण की दर 4.19 फीसदी हो गई है. मार्च के तीसरे सप्ताह में कोरोना के मामले 200 से 250 के बीच आ रहे थे. लेकिन मार्च के चौथे सप्ताह में यह आंकड़ा बढ़कर 500 के करीब पहुंच गया. जबकि 1 अप्रैल को राजधानी में 933 संक्रमित मरीज मिले. बीते साल की तरह इस बार भी शहर के रिहायशी इलाकों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदिरानगर, गोमतीनगर, अलीगंज, महानगर, रायबरेली रोड, आशियाना व आलमबाग में एक माह के अंदर कोरोना के मामले 500 से 1000 तक पहुंच गए हैं.

लखनऊ पहुंचने से पहले चलती ट्रेन सप्तक्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी, बड़ा हादसा टला

इस मामले में सीएमओ डॉ संजय भटनागर ने बताया कि होली पर लोगों की लापरवाही के कारण मरीज बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग को रोजाना 13000 से अधिक सैंपलों की जांच कर रहा है. इसके अलावा अतिरिक्त टीमें भी लगाई गई हैं. एक माह में पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया सहित अन्य अस्पतालों में करीब 400 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनमें करीब 150 मरीजों की हालत गम्भीर हैं जिन्हें आईसीयू में रखा गया है. करीब तीन हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें