यूपी में सुपरवाइजरों और क्लर्कों की भर्ती का रास्ता साफ,2005 से अटकी थी भर्तियां

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 9:10 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के तहत 15 साल पुरानी भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है. इसमें 2324 सुपरवाइजर और 1054 पद क्लर्क के पद हैं. इनके लिए आवेदन वर्ष 2005 में लिए गए थे.
इन पदों के लिए आवेदन वर्ष 2005 में लिए गए थे. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- यूपी में जल्द ही आंगनबाड़ी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 3 हजार से अधिक ज्यादा सुपरवाइजरों और क्लर्कों की भर्ती होगी. बताते चलें कि ये भर्तियां साल 2005 से अटकी हुई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के तहत 15 साल पुरानी भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है. इसमें 2324 सुपरवाइजर और 1054 पद क्लर्क के पद हैं. इनके लिए आवेदन वर्ष 2005 में लिए गए थे. कुछ संशोधनों के कारण दो बार आवेदन लिए गए.

गौरतलब है कि सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे लेकिन सरकारी हीलाहवाली के कारण आवेदन पत्रों की छंटाई में वक्त लगा. जब तक विभाग भर्तियां कर पाता सरकार बदल गई. इस बीच कई अभ्यर्थियों की आयु ज्यादा हो गई लिहाजा वे आयु में छूट मांगने लगे. भाजपा सरकार बनने पर इन भर्तियों के लिए अधियाचन आधीनस्थ सेवा चयन आयोग भेजा गया लेकिन आयोग ने इस पर आपत्ति लगाते हुए वापस भेज दिया कि पहले पुराने विज्ञापन पर निर्णय लिया जाए.

PM और CM की फोटो लगाकर स्वदेशी मोबाइल कंपनी लांच, पांच पर FIR, 2 अरेस्ट

आपको बताते चलें कि बीते साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के तहत इन भर्तियों का मुद्दा भी उठा. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसले के नए सिरे से भर्तियां करने पर सहमति बनी. अब नए सिरे से अधियाचन भेजे जाने की तैयारी चल रही है. इस बीच क्लर्क की नियमावली में परिवर्तन हुआ है और इसके लिए कम्पयूटर में ट्रिपल सी कोर्स को अनिवार्य कर दिया गया है.

लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी पड़ी फीकी, क्या है आज का मंडी भाव

लखनऊ के रास्ते में मजदूर की मौत, एंबुलेंस ने उतारा, रात भर खुले में पड़ा रहा शव

लखनऊ : यूपी में बनेगा किराया प्राधिकरण, सरकार ला रही किराएदारी कानून

रेरा की कार्रवाई, करोड़ों का बकाया न चुकाने पर सहारा का दफ्तर सील, नीलामी की चेतावनी

UP विधान परिषद की 12 सीटों का चुनाव कार्यक्रम जारी, 11 जनवरी से नामांकन शुरू

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें