लखनऊ: मां-बेटी ने किया कमाल, दौड़ में जीते दो-दो गोल्ड मेडल

Smart News Team, Last updated: Thu, 25th Feb 2021, 11:10 AM IST
  • लखनऊ में राज्य मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बुधवार को एक अलग ही जज्बा देखने को मिला. इस चैंपियनशिप में होने वाली दौड़ में माँ और बेटी ने दो-दो स्वर्ण मेडल जीते. वही बेटी माँ को हौसला देने के लिए उनके पीछे पीछे दौड़ रही थी.
लखनऊ: मां-बेटी ने किया कमाल, दौड़ में जीते दो-दो गोल्ड मेडल

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेडियम में हो रहे राज्य मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अनोखा ही नजारा देखने को मिला. यहां पर बेटी ने माँ को दौड़ को जीतने के लिए हौसला बढ़ा रही थी और यह हौसला वह उनके पीछे पीछे दौड़ते हुए दे रही थी. जिसके बाद माँ ने दौड़ को जीत गोल्ड मैडल हासिल किया. यही नही इस प्रतियोगिता में दोनों माँ बेटी ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते है. 70 वर्षीय माँ ने 100 मीटर और 200 मीटर तो 45 वर्षीय बेटी ने 10 किलोमीटर और 1500 मीटर की दौड़ में गोल्डन मेडल जीता है.

बुधवार को चैंपियनशिप का पहला दिन था. पहले ही दिन माँ और बेटी ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपने नाम दो-दो गोल्ड मेडल हासिल किया. वही जानकारी के अनुसार बेटी रचना सिंह पिछले चार साल से एथेलेटिक्स कर रही है. वही बात करे उनकी माँ रमा सिंह की तो उनकी यह पहली प्रतियोगिता है. इतना ही नहीं रचना सिंह अस्सी के दशक में गोताखोरी की राष्ट्रीय चैंपियन भी रह चुकी है और वह इस एथेलेटिक्स में लम्बी दूरी की दौड़ में हिस्सा लेती आई है.

सब्जी विक्रेता पर वकील ने दिखाया रौब, दाम मांगने पर सब्जियां सड़क पर फेंकी, केस दर्ज

रचना सिंह ने दौड़ जितने के बाद बताया कि उनकी माँ ने पिछले साल से ही रनिंग शुरू कर दी. वही जब लॉक डाउन हुआ था तब वह घर मे ही वर्कआउट किया करती थी. इसके साथ ही रमा सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनकी बेटी ही ने उन्हें प्रेरित किया था. वही अब गोल्ड मेडल जीतने के बाद इसकी बहुत खुशी भी है.

UP पंचायत चुनाव: 24 अप्रैल से पहले पड़ेंगे वोट, चार चरणों में होगा मतदान

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें