बेटी को उठाकर ले जाने लगा तेंदुआ, आपनी जान जोखिम में डालकर जबड़े से खींच लाई मां
- उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए मौत ले लड़ गई. आंगन में खेल रही छह वर्षीय बच्ची को घर में घुसकर तेंदुआ ने जबड़े में जकड़ लिया. मां डंडों से प्रहार किया, तो तेंदुआ गंभीर रूप से घायल बालिका को छोड़कर भाग गया.

बहराइच. एक मां को अपना बच्चा अपनी जान से भी प्यारा होता है. वह अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान भी दे सकती है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक चौंका देना वाली खबर सामने आई है. जहां इन दिनों एक मां की बहादुरी की काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि अपनी जान पर खेलकर मां अपने बच्चे को बचाने के लिए मौत ले लड़ गई. दरअसल घर के आंगन में खेल रही छह वर्षीय बच्ची को घर में घुसकर तेंदुआ ने जबड़े में जकड़ लिया. उसके जबड़े में फंसी बालिका को बचाने के लिए मां तेंदुए से भिड़ गई. उसने डंडों से प्रहार किया, तो तेंदुआ गंभीर रूप से घायल बालिका को छोड़कर भाग गया.
यह मामला बहराइच इलाके के खैरीघाट थाने के गिरदा गांव का है. यहां राकेश और रानी देवी के घर में अचानक तेंदुआ दाखिल हो गया. छह वर्षीय बेटी काजल को आंगन में खेलते समय तेंदुए ने जबड़े में दबोच लिया. वहीं मां रानी देवी ने अपनी जान पर खेलकर आदमखोर तेंदुए से अपने बच्चे को बचा लिया. बेटी को बचाने के लिए मां तेदुए पर टूट पड़ी, और तब तक डंडों से प्रहार करती रही जब तक की तेंदुआ मासूम को छोड़कर नहीं भाग गया. हालांकि तेंदुए ने हमले में बच्चे को बुरी तरह से घायल कर दिया, लेकिन बच्चे को नहीं ले जा पाया. बच्ची का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बिहार बोर्ड परीक्षा में नकल, 83 परीक्षार्थी Expelled,एग्जाम दे रही लड़की मां बनी
इलाके में गश्त कर ही है टीम
मामले की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ लग गई. मामले की जानकारी बैवाही पुलिस चौकी व नानपारा रेंज कार्यालय को दी गई. आनन-फानन में घायल काजल को शिवपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. मामले में एसडीओ डीके सिंह का कहना है कि बालिका पर हमला तेंदुए ने किया या अन्य किसी जानवर ने इसकी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल, टीम इलाके में गश्त कर रही है.
अन्य खबरें
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुसी, मौके पर 3 की मौत, 1 घायल
जल्द हट सकता है वाहनों से फास्टैग, बैंक खाते से कटेगा टोल टैक्स, जानिए वजह
BJP की जनसभा में अखिलेश जिंदाबाद के लगे नारे, अपर्णा बोलीं- यादव हूं, सपाइयों से नहीं डरती