मां के साहस को सलाम, रिक्शा चलाकर बेटे को बना दिया स्टार हॉकी खिलाड़ी
- यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने रिक्शा चलाकर अपने बेटे को उत्तर प्रदेश की सब जूनियर हॉकी टीम का स्टार खिलाड़ी बना दिया है. रिक्शा चालक मालती का सपना है कि उनका बेटा खूब तरक्की करे और बड़ा आदमी बने.

अनंत मिश्र, लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने रिक्शा चलाकर अपने बेटे को यूपी की सब जूनियर हॉकी टीम का स्टार बना दिया. 13-14 साल पहले अपने पति से अलग हुई मालती को परिवार का खर्च चलाने के लिए रिक्शा चलाना पड़ा. रिक्शा चलाकर मालती ने अपने बेटे को हॉकी खिलाया. रिक्शा चालक मालती का सपना है कि उनका बेटा खूब तरक्की करे और बड़ा आदमी बने.
इस बारे में मालती खुद कहती हैं कि शुरुआत में मर्दों के बीच रिक्शा चलाना बेहद मुश्किल काम था. रिक्शे वाले तरह-तरह की बातें करते थे लेकिन धीरे-धीरे इसकी आदत हो गई है. उन्होने कहा कि कई बार वो वहीं सड़क पर करारा जवाब दे देती हैं तो कई बार नजरंदाज कर देती हैं. मालती चाहती हैं कि उनका खुद का एक घर और जहां वो इज्जत की जिन्दगी जिएं.

मुश्ताक अली ट्रॉफी: रेलवे ने यूपी को 8 विकेट से हराया, 6 रन पर पवेलियन लौटे रैना
ये कहानी है लखनऊ-बाराबंकी सीमा के सफेदाबाद की रहने वाली मालती की. मालती की शादी उस समय टूट गई जब उनका बेटा सिर्फ तीन महीने का था. जिसके बाद वो अपने पति से अलग रहने लगी. बेटे और खुद का पेट भरने के लिए मालती ने रिक्शा चलाना शुरू कर दिया. मालती बताती हैं कि जब रिक्शा चलाना शुरू किया तो उनके पिता खूब रोए. मालती ने अपने पिता को समझाया.
मिलिट्री पुलिस भर्ती के लिए 14 हजार बेटियां जुटेंगी एक साथ, दिखाएंगी अपना दमखम
2014 में मालती ने खुद का रिक्शा खरीद लिया. मालती ने घर से कुछ दूर स्थित केडी सिंह बाबू सोसायटी की हॉकी अकादमी में अपने बेटे को ट्रेनिंग के लिए डाल दिया. आज मालती का बेटा उत्तर प्रदेश की सब जूनियर हॉकी टीम का स्टार खिलाड़ी बन गया है. मालती के बेटे के प्रदर्शन की बदौलत उसे पंजाब की चीमा अकादमी ने अपने यहां खेलने का न्यौता दिया है. मालती का सपना है उनका बेटा खूब तरक्की करे और बड़ा आदमी बने.
अन्य खबरें
होटल में कई लड़की और लड़कों संग पति मना रहा था रंगरेलियां, पहुंच गई पत्नी और...
रिश्ते शर्मसार! शराब के नशे में बेटे ने अपनी मां के साथ किया गलत काम और मारपीट
पति ने होटल में रेड मारकर आशिक संग रंगरेलियां मनाती बीवी को रंगे हाथ पकड़ा
प्यार में पागल छात्र ने टीचर का फर्जी अश्लील फेसबुक अकाउंट बनाकर डाल दिया रेट कार्ड