यूपी की 165 सीटों पर लड़ेगी चुनाव मुकेश सहनी की VIP, लखनऊ मीटिंग में फैसला
- VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने शनिवार को लखनऊ में संयुक्त बैठक किया. इस बैठक में चिन्हित 165 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव चिन्ह नाव की प्रचार यात्रा निकालने पर निर्णय लिया गया. जिसे लखनऊ से 26 दिसंबर से शुरू किया जाएगा.

लखनऊ. विकासशील इंसान पार्टी VIP के अध्यक्ष व बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदारों के चयन के लिए बैठक किया. इस बैठक में आगामी यूपी चुनाव पर जोर देने की बात हुई. वहीं सभी चिन्हित 165 विधानसभा सीटों पर पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. वहीं इन सीटों पर पार्टी की तैयारी भी पूरी हो गई. इसके अलावा इस बैठक में 26 दिसंबर से नाव चुनाव चिन्ह प्रचार यात्रा को लखनऊ से निकालने पर भी बात हुई. जिसे सभी विधानसभा क्षेत्रों में घुमाया जाएगा.
वीआईपी की संयुक्त बैठक बैठक से मुकेश सहनी ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद पर हमला करते हुए कहा कि डॉ संजय निषाद और भाजपा की लखनऊ में हुई संक्तुत रैली से एक बार फिर से सिद्ध हो गया कि संजय निषाद की पार्टी समाज की नही बल्कि उनके परिवार कि पार्टी हैं. निषाद समाज के लिए उन्होंने कुछ भी नहीं किया. वह सालों से निषाद समाज को ठग रहे है.
पीएम नरेंद्र मोदी बोले- UP+YOGI, बहुत हैं उपयोगी
मुकेश सहनी ने कहा कि झूठ बोलकर निषाद समाज के साथ छल करना उनका पेशा है, निषाद समाज को आरक्षण के आस में झूठ बोलकर रैली में बुलाया गया और आरक्षण तो छोड़िए " अ " तक रैली में नही बोला गया, जिससे निषाद समाज में बहुत रोष है, आने वाले समय में निषाद समाज इसका जवाब देगी.
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने वीआईपी की बैठक के बारे में बताया कि पार्टी के नाव चुनाव चिन्ह की प्रचार यात्रा 26 से 30 दिसंबर तक सभी चिन्हित 165 विधानसभा के लिए विधानसभा क्षेत्रों में घुमाया जाएगा. इसके साथ ही इन सभी विधानसभा क्षेत्र में मोटरसाइकल रैली निकाली जाएगी. उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल भी बनाया गया है. वीआईपी के ऑनलाइन पोर्टल https://eform.vipparty.in/application ication-form/ पर जाकर उम्मीदवार आसानी से यूपी चुनाव 2022 के लिए आवेदन कर सकते है.
अन्य खबरें
लखनऊ में एक साथ 12 लोग कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कप
IPL 2022: आईपीएल लखनऊ टीम के मेंटर बने गौतम गंभीर, पहली बार में जिताएंगे खिताब!
यूपी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में पीएम मोदी की सबसे बड़ी रैली
लखनऊ: SC बनकर महिला प्रधानाचार्या ने 21 तक की नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा