मुख्तार अंसारी के करीबी अभिषेक सिंह समेत 6 पर लगा गैंगस्टर एक्ट

Smart News Team, Last updated: Mon, 19th Oct 2020, 8:51 AM IST
  • यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी अभिषेक सिंह के लखनऊ के गोमती नगर के घर पर तलाशी ली और वहां से बम बनाने का सामान बरामद किया. अभिषेक सिंह और उसके पांच साथियो के खिलाफ पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी.

लखनऊ. लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ बाबू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है, साथ ही उसके पांच साथियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की. अभिषेक सिंह के गोमती नगर स्थित घर पर पुलिस ने छापा मारकर तलाशी ली जहाँ पर बम बनाने का सामान मिला था. छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथो से उकसा एक साथी भाग निकला था. वहीं कैसरबाग पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ा है और उसपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

मड़ियांव थाना के इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक सिंह अलीगंज का निवासी है और वह एक हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कई थानों में काफी मुकदमे दर्ज है. उसने इलाके में अपने नाम की दहशत फैला रखी है. उसके पिता सब इंस्पेक्टर पद पर पुलिस में नौकरी कर चुके है. 

मुख्तार व उसके बेटों के खिलाफ दर्ज FIR में अंतरिम आदेश लखनऊ बेंच के पास सुरक्षित

बाबू सिंह के साथ ही जानकीपुरम का निवासी शोएब अहमद, रोहित सिंह उर्फ मोहित, मड़ियांव का निवासी अनमोल रावत, इन्दौराबाग बीकेटी का निवासी पवन सिंह उर्फ लकी सिंह, अस्ती रोड बीकेटी का निवासी सूरज सिंह पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कार्यवाही की है.

वाराणसी: मुख्तार के करीबी मेराज अहमद के बहनोई और भाई पर रंगदारी का केस दर्ज

पिछले महीने यूपी पुलिस ने मुख्तार के करीबियों के खिलाफ चले अभियान चलाया था. जिसके चलते पुलिस की कई टीमों ने गोमती नगर विस्तार में अभिषेक सिंह के घर पर भी दबिश दी थी. पुलिस को उसके घर से बम बनाने के सामान मिला था और इसके अलावा बुलेट प्रूफ वाहन की चाभी भी पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ी प्रदीप सिंह की बतायी जा रही है. प्रदीप सिंह पुलिस के छापेमारी के दौरान वहां से भाग निकला था. बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रदीप की फारर्च्यूनर गाड़ी भेनुमती अपार्टमेंट में मिली थी. प्रदीप का तब से कुछ पता नहीं चला.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें