SP अध्यक्ष अखिलेश यादव बे-टीका, मुलायम ने गुरुग्राम जाकर ले ली कोरोना वैक्सीन
- समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. उन्होंने कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई. मुलायम सिंह ने वैक्सीन लखनऊ में नहीं बल्कि गुरुग्राम जाकर मेदांता हॉस्पिटल में लगवाई.

लखनऊ. समाजवादी पार्टी संरक्षक, संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली. सोमवार को मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे और कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई. उन्होंने लखनऊ में वैक्सीन नहीं लगवाई. वहीं सपा अध्यक्ष और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. उन्होंने इस वैक्सीन का विरोध भी किया था. उन्होंने कुछ समय पहले वैक्सीन का विरोध करते हुए इसे बीजेपी की वैक्सीन बताया था और कहा था कि भाजपा की ये वैक्सीन वो नहीं लगवाएंगे.
मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगवाते ही दोबारा अखिलेश यादव के उस बयान की चर्चा होने लगी है. इसी साल जनवरी में अखिलेश ने वैक्सीन का विरोध किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा, हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते.
प्रियंका गांधी ने लिखी फेसबुक पोस्ट, कहा- सरकार ने आंकड़ों को बनाया बाजीगरी का माध्यम
बता दें कि पिछले महीने अखिलेश ने एक नए बयान में केंद्र सरकार से वैक्सीन को फ्री करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार शीघ्र सभी को फ़्री वैक्सीन देने का ऐलान करे व हवाई बातें छोड़कर बताए कि वैक्सीन लगाने की सरकार के पास क्या ठोस योजना है व किस तारीख़ तक ये काम पूरा होगा. उनके दोनों ही बयान पर हंगामा हुआ था. पहले बयान पर अखिलेश को बीजेपी ने भी खरीखोटी सुनाई थी और कहा था कि ये भाजपा की नहीं आम जनता की वैक्सीन है.
अन्य खबरें
CBSE 12वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर नोटिस जारी, स्कूल बचे इंटरनल एग्जाम लेंगे ऑनलाइन
अब केवल लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में रह गया कोरोना कर्फ्यू, बाकि जिले हुए अनलॉक
प्रियंका गांधी ने लिखी फेसबुक पोस्ट, कहा- सरकार ने आंकड़ों को बनाया बाजीगरी का माध्यम
कोविड से शिक्षा पर पड़े असर को जानने के लिए सीबीएसई स्कूलों में करेगा सर्वे