SP अध्यक्ष अखिलेश यादव बे-टीका, मुलायम ने गुरुग्राम जाकर ले ली कोरोना वैक्सीन

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Jun 2021, 3:14 PM IST
  • समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. उन्होंने कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई. मुलायम सिंह ने वैक्सीन लखनऊ में नहीं बल्कि गुरुग्राम जाकर मेदांता हॉस्पिटल में लगवाई.
मुलायम सिंह ने गुरुग्राम जाकर मेदांता अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई

लखनऊ. समाजवादी पार्टी संरक्षक, संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली. सोमवार को मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे और कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई. उन्होंने लखनऊ में वैक्सीन नहीं लगवाई. वहीं सपा अध्यक्ष और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. उन्होंने इस वैक्सीन का विरोध भी किया था. उन्होंने कुछ समय पहले वैक्सीन का विरोध करते हुए इसे बीजेपी की वैक्सीन बताया था और कहा था कि भाजपा की ये वैक्सीन वो नहीं लगवाएंगे.

मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगवाते ही दोबारा अखिलेश यादव के उस बयान की चर्चा होने लगी है. इसी साल जनवरी में अखिलेश ने वैक्सीन का विरोध किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि मैं बीजेपी की वैक्‍सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा, हम बीजेपी की वैक्‍सीन नहीं लगवा सकते. 

प्रियंका गांधी ने लिखी फेसबुक पोस्ट, कहा- सरकार ने आंकड़ों को बनाया बाजीगरी का माध्यम

बता दें कि पिछले महीने अखिलेश ने एक नए बयान में केंद्र सरकार से वैक्सीन को फ्री करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार शीघ्र सभी को फ़्री वैक्सीन देने का ऐलान करे व हवाई बातें छोड़कर बताए कि वैक्सीन लगाने की सरकार के पास क्या ठोस योजना है व किस तारीख़ तक ये काम पूरा होगा. उनके दोनों ही बयान पर हंगामा हुआ था. पहले बयान पर अखिलेश को बीजेपी ने भी खरीखोटी सुनाई थी और कहा था कि ये भाजपा की नहीं आम जनता की वैक्सीन है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें