मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने राम मंदिर के लिए दान किए 11 लाख रुपए

Smart News Team, Last updated: Sat, 20th Feb 2021, 11:02 AM IST
  • पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान से जुड़कर मंदिर के लिए 11 लाख रुपए की राशि दान की है.
मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने राम मंदिर के लिए दान किए 11 लाख रुपए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान से जुड़कर मंदिर के लिए 11 लाख रुपए की राशि दान की है. अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल में रहते हुए अयोध्या में हुए गोलीकांड पर भी दुख व्यक्त कर घटना को दुखद बताया है.

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के चलते समाजवादी पार्टी द्वारा सूबे की सत्ताधारी पार्टी पर निशाने साधे का रहे हैं. इसके दूसरी तरफ कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले गोलीकांड के आरोपों से घिरे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव इस निधि समर्पण अभियान से जुड़ गई हैं. अपर्णा यादव ने मदर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए की राशि दान कर इस अभियान में हिस्सा लिया.

योगी सरकार कई विभागों में निकालेगी 50 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

आजकल पूरे देश में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल और कार्यवाह प्रशांत भाटिया दिलकुशा स्थित अपर्णा यादव के आवास पर पहुंचें थे. आवास पर अपर्णा यादव ने प्रांत प्रचारक कौशल को अयोध्या के भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये समर्पित किए. इतना ही भी अपर्णा यादव के समर्थकों ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए दान किया.

CM योगी बोले- हमने विपक्ष से ज्यादा किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी है

राशि दान करने पर अपर्णा यादव ने कहा कि राम भारत के चरित्र, संस्कार और सभी की आस्था के केन्द्र हैं. ये राष्ट्र का मंदिर बन रहा है. हमें लगता है कि हर भारतीय को इस मंदिर के लिए दान देना चाहिए इसलिये मैने भी दान दिया है. मुलायम सिंह द्वारा कारसेवकों पर गोली चलवाने के आरोपों पर अपर्णा यादव ने कहा कि उन्होंने पहले जो किया और जिन परिस्थितियों में जो कुछ भी हुआ, वो बहुत दुखद था. उस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है. जो पुराना बीत गया वो आज में बदल नहीं सकता है. इसलिए हम आज में जियें, तो आज मैंने ये धनराशि राम मंदिर के लिये समर्पित की है. मुझे लगता है कि आगे आने वाली पीढ़ी भी इसी तरह से राम का अनुयायी बनकर चलेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें