लखनऊ: कूड़ा उठाने वाले वाहनों से जोनों में तेल चोरी, जांच के लिए नगर आयुक्त ने बनाई कमेटी

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 25th Dec 2021, 9:22 AM IST
  • लखनऊ के जोनल कार्यालयों में तेल खर्च का कोई हिसाब नहीं है. साथ ही तेल चोरी कराने में कई जोनल अधिकारी से लेकर तेल वितरण का काम देख रहे सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों का नाम सामने आया है. अब जांच के लिए नगर आयुक्त ने कमेटी का गठन किया है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. राजधानी के सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा. इसके लिए डीजल वितरण में बदलाव किया गया है. दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि जोनल कार्यालय के अधिकारियों को कूड़ा उठाने के लिए वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़े. इससे पहले तेल का वितरण नगर निगम के आरआर विभाग से होता था. ऐसा कहा जाता है कि यहां भी डीजल वितरण में चोरी होती थी, लेकिन अब जोनल कार्यालय में तेल चोरी बड़े पैमाने पर हो रहा है. नतीजतन, इससे कूड़ा उठान को और सरल बनाने की व्यवस्था और बदतर होती जा रही है.

दरअसल, जोनल कार्यालयों में तेल खर्च का कोई हिसाब नहीं है. साथ ही तेल चोरी कराने में कई जोनल अधिकारी से लेकर तेल वितरण का काम देख रहे सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों का नाम सामने आया है. खुद नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने जोनों में तेल वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात को स्वीकार किया है. वह कहते हैं कि उनके पास कुछ तथ्य भी हाथ लगे थे. तेल चोरी हो रहा है. अधिक मात्रा में तेल खर्च हो रहा है, लेकिन उतनी बेहतर सफाई नहीं हो पा रही है. वह आगे कहते हैं कि जोनल अधिकारी तेल खर्च का हिसाब तक ठीक से नहीं दे पा रहे हैं. इस गड़बड़ी को रोकने और तेल चोरी में शामिल अधिकारियों के बारे में पता करने के लिए वह खुद भी जांच करेंगे. इसके लिए तीन अपर नगर आयुक्तों की टीम बनाई जा रही है, जो जोनल कार्यालयों में तेल खर्च पर अपनी रिपोर्ट देगी.

अजय मिश्रा टेनी से 2 करोड़ की डिमांड, पैसे नहीं देने पर लखमीपुर की वीडियो वायरल करने की धमकी

बताया जा रहा है कि जोन में चल रही नई गाडिय़ों को पाने के लिए चालक प्रभावशाली लोगों से नगर निगम पर दवाब बना रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें कुछ मंत्री और अफसर भी शामिल हैं. दरअसल, चालक को कौन सी गाड़ी और किस जोन में चाहिए? इस तरह की सिफारिश करा रहे हैं. कूड़ा उठाने के 110 सीएनजी वाहन आने के बाद चालकों का इन वाहनों से मोह खत्म हो गया है और वे डीजल वाले वाहन चाहते हैं, जिससे तेल चोरी कर सकें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें