लखनऊ में सजायाफ्ता कैदी के बेटे की हत्या, निगरानी में लगे सिपाही पर आरोप
- लोहिया अस्पताल परिसर में सजायाफ्ता कैदी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप कैदी की निगरानी करने वाले सिपाही पर लगा है. घटना के बाद आरोपी सिपाही ने थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.

लखनऊ: डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल परिसर में सजायाफ्ता कैदी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप कैदी की निगरानी करने वाले सिपाही पर लगा है. घटना के बाद आरोपी सिपाही ने थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है.
ये घटना उस वक्त की है जब सीतापुर के नैमिषारण्य के लेखनापुर के रहने वाले सजायाफ्ता कैदी विनोद सिंह किडनी का इलाज कराने जेल से ही लोहिया अस्पताल लाए गए थे. उनका बेटा प्रवीण सिंह भी उनके साथ आया था. विनोद सिंह की निगरानी के लिए सिपाही आशीष मिश्रा को तैनात किया गया था.
AICTE के नए नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी, पॉलिटेक्निक में 2400 शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ
लोहिया अस्पताल के आवासीय परिसर के गेट पर बने जेनरेटर रूम के पास ही किसी बात को लेकर प्रवीण और आशीष के बीच विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि आशीष ने तमंचे से प्रवीण के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के कुछ देर बाद आरोपी सिपाही आशीष ने थाने जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
दोस्त की मौत के बाद 24 घंटे में पहुंचाई 5 लाख की मदद, ऐसे पेश की मिसाल
पूछताछ के दौरान आशीष ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रवीण उसे काफी परेशान कर रहा था. उसे डर था कि कहीं प्रवीण उसकी हत्या न कर दे. इसीलिए उसने घटना को अंजाम दिया. जिस तमंचे से प्रवीण की हत्या हुई, उसे भी आशीष ने प्रवीण का बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अन्य खबरें
लखनऊ में सरेराह प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी फरार
लखनऊ सर्राफा बाजार में 10 जून को सोना स्थिर चांदी गिरी, सब्जी रेट
लखनऊ: रेमेडिसविर समेत कई दवाओं की कालाबाजारी के आरोप में डॉक्टर समेत 6 अरेस्ट