अफगानिस्तान में तालिबान की ज्यादतियों की मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने की निंदा

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Aug 2021, 7:37 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया का दो दिवसीय अधिवेशन चल रहा है. पहले दिन के अधिवेशन में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्ति और मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चर्चा की गई. 
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया का दो दिवसीय अधिवेशन चल रहा है. जिसका आज पहला दिन था. पहले दिन के अधिवेशन में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्ति और मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चर्चा की. यह अधिवेशन चारबाग स्थित एक होटल में आयोजित की गई है. इस अधिवेशन में मुख्य तौर पर अफगानिस्तान में तालिबान की ज्यादतियों की निंदा की गई.

मिली जानकारी के मुताबिक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर के सूफी सज्जादानशीन समेत एमपीएलबीआई पदाधिकारियों ने शिरकत की. एमपीएलबीआई अध्यक्ष कारी युसुफ आजिज़ी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि अधिवेशन 23 और 24 अगस्त तक चलेगा.

BJP MP सुब्रत पाठक बोले- कल्याण के अंतिम दर्शन से मुलायम, अखिलेश के पाप धुल जाते

एमपीएलबीआई अध्यक्ष कारी युसुफ आजिज़ी ने कहा कि हम इस लोकतांत्रिक मुल्क में जम्हूरियत के लिए काम करेंगे. महिलाओं का ट्रिपल तलाक का मुद्दा हो या वक्फ संपत्तियों समेत तमाम मसलों को अपने मुद्दे में रखेंगे. कारी युसुफ ने कहा कि आज पहले दिन तीन घंटे बैठक चली है. आगे अभी और बैठकें होंगी.

वहीं एमपीएलबीआई आंध्रप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सूफी अल्ताफ रजा ने कहा कि हिंदुस्तान में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक हैं और मिलजुलकर रहते है. यहां कट्टरपंथी विचारधारा और तालिबानी विचारधारा से सहमत नहीं है.

राजकीय शोक के कारण लखनऊ विवि ने आगे बढ़ाई परीक्षा की तारीख, जानें किस दिन होगी परीक्षा

इसके अलावा कर्नाटक के सूफी मौलाना तनवीर हाशमी ने कहा कि हम लोग सभी धर्मों में सद्भावना के लिये संवाद, समन्वय का अभियान शुरू करेंगे. अधिवेशन में डॉ. मुईन अहमद, अमीर हमजा रज़वी, कारी चिरगुद्दीन, डॉ. जहीरुद्दीन रज़वी, मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, शफीक अहमद, सैय्यद मेहंदी, हाजी खलील फरीदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें