क्लिनिक के सामने से गाड़ी उठा ले गई नगर निगम की टीम, 20 हजार रुपये निकालने का आरोप

Indrajeet kumar, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 3:17 PM IST
  • गाजीपुर थाना के भूतनाथ इलाके में नगर निगम की टीम पर गाड़ी उठाने के बाद गाड़ी से पैसे निकालने का आरोप लगा है. हाईकोर्ट के वकील पीयूष मिश्रा ने भूतनाथ में क्लिनिक के बाहर गाड़ी लगा के डॉक्टर के पास गए थे. इसी दौरा नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीयूष मिश्रा की गाड़ी को उठा ले गई. पीयूष ने नगर निगम की टीम पर गाड़ी में रखे 20 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है.
अवैध पार्किंग (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. गाजीपुर थाना के भूतनाथ में नगर निगम की टीम पर गाड़ी उठाने के बाद गाड़ी से पैसे निकालने का आरोप है. सोमवार को भूतनाथ में इलाज करवाने एक लिए डॉक्टर के क्लिनिक गए हाईकोर्ट के वकील पीयूष मिश्रा की गाड़ी वहां से उठा ली गई. बाद में पता चला कि गाड़ी नगर निगम की टीम ने उठाया है. वकील पीयूष मिश्रा ने नगर निगम की टीम पर आरोप लगाया है कि टीम के लोगों ने गाड़ी में रखे 20 हजार रुपये को भी निकाल लिया है. जिसके के बाद पीयूष मिश्रा ने गाजीपुर थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. पीयूष ने बताया कि नियम के अनुसार किसी अस्पताल या डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर लगे गाड़ी को उठाने पर मनाही है. अगर काफी देर तक वहां गाड़ी खड़ी तब ही गाड़ी को उठाया जा सकता है. इससे पहले नगर निगम या पुलिस को चेतावनी भी जारी करनी पड़ती है.

वकील पीयूष मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि गायब पैसे के बारे में पूछने पर नगर निगम के लोग बदतमीजी से बात करने लगे. उन्होंने कहां की वह अपनी भाभी और भतीजे को लेकर डॉक्टर के पास गए थे. पीयूष डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर ही गाड़ी खड़ी कर के अंदर चले गए. जैसे ही पीयूष क्लीनिक से बाहर निकले तो उनका गाड़ी गायब था. बाद में लोगों से पूछने पर पता चला कि नगर निगम की टीम कार्रवाई करते हुए गाड़ी उठाकर ले गई है. वकील पीयूष का कहना है कि नियम के अनुसार अस्पताल या डॉक्टर के क्लिनिक के सामने से गाड़ियां उठाने पर रोक .है नगर निगम ने गाड़ी उठाने का जिम्मा निजी लोगों के हाथ में सौंपा है. जिसके बाद यह लोग पूरे शहर में अवैध वसूली कर रहे हैं. इसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि शहर में होटलों के सामने गाड़ियां खड़ी रहती हैं उनको कोई नहीं उठाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम की टीम महीने के हिसाब से इन होटलों से वसूली करती है.

Viral video: हम घूस लेते हैं तो काम भी करते हैं, यूपी पुलिस ने बच्चों को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ

उक्त मामले पर अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह ने कहा कि यह मामला गंभीर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. नगर आयुक्त ने कहा कि अगर जांच में नगर निगम के कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जोन 7 की जोनल अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि अंकित नाम के कर्मचारी से विवाद हुआ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें