मोदी सरकार कैबिनेट विस्तार: यूपी से ये तीन नए चेहरे बन सकते हैं मंत्री, जानें
- केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी से अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, प्रवीण निषाद, रीता बहुगुणा जोशी या सीमा द्विवेदी में किसी को एक मंत्री बनाया जा सकता है.

लखनऊ. केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी से तीन नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के सहयोगी निषाद पार्टी से सांसद प्रवीण निषाद और सांसद रीता बहुगुणा जोशी या सीमा द्विवेदी में से किसी एक को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है.
मोदी 2.0 सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश से 3 से 4 सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है. अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार शाम को होने वाला है.
पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके बेटे पर पाक्सो के तहत केस, जानें आरोप
कैबिनेट विस्तार के जरिए जातीय समीकरण को साधते हुए भाजपा यूपी में अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति बना रही है. वहीं, मोदी सरकार के इस कैबिनेट विस्तार में पहले से मंत्रिमंडल में शामिल यूपी के एक मंत्री की छुट्टी भी हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि उन्हीं की जाति से दूसरे सांसद को मंत्री बनाया जा सकता है.
सूत्रों की मानें तो अनुप्रिया पटेल का केंद्र में मंत्री बनना तय माना जा रहा है. उन्हें समय-समय पर भाजपा के शीर्ष नेता केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात करते रहे हैं. निषाद मतों को भाजपा से जोड़े रखने के लिए प्रवीण निषाद को कैबिनेट विस्तार में जगह मिल सकती हैं. मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में ब्राम्हण वर्ग से किसी महिला को मंत्री बनाया जा सकता है. ब्राम्हण वर्ग से रीता बहुगुणा जोशी और सीमा द्विवेदी के नाम पर चर्चाएं चल रही हैं. माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों में से किसी एक को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
लखनऊ सर्राफा बाजार में 07 जुलाई को बढ़ी सोना चांदी की कीमतें, मंडी भाव
अन्य खबरें
लखनऊ से गोरखुपर 6 लेन सड़क का काम मार्च से होगा शुरू, 5500 करोड़ होगा बजट
लखनऊ सर्राफा बाजार में 07 जुलाई को बढ़ी सोना चांदी की कीमतें, मंडी भाव
लखनऊ सर्राफा बाजार में 06 जुलाई को सोना चांदी के भाव बढ़े, जानें भाव