मोदी सरकार का केंद्र कर्मचारियों को त्योहारी तोहफा, 30 लाख कर्मियों को बोनस

Smart News Team, Last updated: Wed, 21st Oct 2020, 4:16 PM IST
  • नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्र कर्मचारियों को दिवाली बोनस का तोहफा देते हुए 3 हजार 373 करोड़ रुपये के बोनस को मंजूरी दे दी है.
मोदी सरकार का केंद्र कर्मचारियों को त्योहारी तोहफा, 30 लाख कर्मियों को बोनस

लखनऊ. नरेंद्र मोदी सरकार ने केद्र सरकार के कर्मचारियों को दिवाली बोनस का तोहफा देने का फैसला किया है. पीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 30 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बोनस देने का यह निर्णय लिया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि कर्मचारियों के खाते में डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए पैसे भेजे जाएंगे.

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि दशहरे या दुर्गा पूजा से पहले ही 30 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3 हजार 373 करोड़ रुपये के बोनस का तुरंत भुगतान शुरू किया जाएगा.

सपा के रामगोपाल ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन, जीतना तय

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने साल 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस और नॉन प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि इस फैसले से सरकार के 30 लाख से ज्यादा गैर- राजपत्रित कर्मचारियों को फायदा होगा. इससे राजकोषीय खजाने पर 3 हजार 737 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें