35 हजार रुपये में राइस मिल लगाइए और लखपति बन जाइए, ऐसे जमाइए बिजनेस

लखनऊ. अब राइस मिल लगाना आसान हो गया है. इसके लिए सरकार लोगों की मदद कर रही है. जिससे मिल लगाने का खर्चा सिर्फ 35 हजार रुपए आएगा. इस बिजनेस से आप 350 क्विंटल से ज्यादा चावल का उत्पादन कर सकते हैं. जिससे आप अपना लोन चुका लेंगे तब भी आपके पास लाखों रुपए बचेंगे.
इस समय धान की खरीद-फरोख्त चल रही है. जिससे आप राइस प्रोसेसिंग यूनिट लगा सकते हैं. इसमें आपको बहुत फायदा होगा. इस बिजनेस को शुरू करने में आपको 3 लाख 50 हजार रुपए का खर्च करने होंगे. इस बिजनेस को शुरू करने में आप सरकार से मदद भी ले सकते हैं. इसके लिए मुद्रा लोन सबसे कारगर रहे. मुद्रा लोन में सरकार आपको 90 फीसदी लोन देती है.
खुशखबरी! योगी सरकार प्रदेश में स्टोर स्थापित कर बांटेगी कोविड-19 वैक्सीन
मुद्रा लोन के मिलने से आपको इस बिजनेस में सिर्फ 35 हजार रुपए खर्च करने होंगे. इसके लिए आपको प्रधानमंत्री इंपलाॅयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत लोन के लिए अप्लाई करना होगा. इसके लिए खादी एवं विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की ओर से कई प्रोजेक्ट्स का प्रोफाइल तैयार करना होगा. जिसके आधार पर आप अपने प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस लोन को अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर जाएं. https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp
लखनऊ: गन्ना किसानों की 400 प्रति क्विंटल रेट की मांग, संगठन आए साथ
इस बिजनेस को शुरू करने में लगभग साढ़े तीन लाख का खर्चा आएगा. आप इसमें खुद का पूरा पैसा निवेश नहीं करना चाहते या आपके पास पैसे नहीं हैं तो मुद्रा लोन के माध्यम से 90 फीसदी लोन सरकार देगी. माना जा रहा है कि इस मिल से लगभग 370 क्विंटल राइस प्रोसेसिंग होगी. जिसकी उत्पादन कीमत लगभग 4 लाख 45 हजार आएगी. जिसको बेचने पर 5 लाख 54 रुपए होंगे. यानी कि इस बिजनेस से आपको 1 लाख रुपए से ज्यादा का फायदा होगा.
अन्य खबरें
CM योगी का बड़ा फैसला- हेड कांस्टेबलों के डिमोशन का आदेश वापस
लखनऊ: यूपी सरकार ने किया ऐलान, दिवाली पर 14.82 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
लखनऊ: गन्ना किसानों की 400 प्रति क्विंटल रेट की मांग, संगठन आए साथ
किसानों के साथ दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं- CM योगी