मोदी सरकार का बड़ा फैसला- अब इतनी बढ़ जाएगी बैंक कर्मचारियों की पेंशन

Smart News Team, Last updated: Wed, 25th Aug 2021, 7:51 PM IST
  • बैंक कर्मचारियों की पेंशन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब कोरोना काल में मृत बैंक कर्मचारियों के वेतन का तीस फीसदी हिस्सा पेंशन के तौर पर उनके परिवार के लोगों को मिल सकेगा. 
मोदी सरकार का बड़ा फैसला- अब तीन गुना तक बढ़ जाएगी बैंक कर्मचारियों की पेंशन

लखनऊ. बैंक कर्मचारियों की पेंशन के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाइनेंशियल डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी देबाशीष पांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक कर्मचारियों की पेंशन उनकी आखिरी सैलरी की तीस फीसदी तक बढ़ाई जा सकेगी. अभी तक पेंशन पर 9 हजार 284 रुपये का कैप लगा हुआ था, केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद यह राशि बढ़कर 30 से 35 हजार रुपयों तक पहुंच जाएगी.

वित्त विभाग के सचिव देबाशीष पांडा ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के लिए पेंशन पेआउट को बढ़ाने का निर्णय किया गया है जिसके तरत सरकारी बैंक के कर्मचारियों की पेंशन में एनपीएस को 14 फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा. इससे पहले यह 10 प्रतिशत तक हुआ करता था. इसके साथ ही जिन सरकारी बैंक कर्मचारियों की मौत कोरोना के दौरान हुई उनकी पेंशन को 30 फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा. यह बढ़ोतरी उनकी आखिरी सैलरी के आधार पर होगी.

रक्षा बंधन पर बच्ची जन्म देने वाली 12 साल की बेटी को परिवार ने निकाला, रेप भाई ने किया था

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकारी बैंक अब अच्छा प्रदर्शन करते हुए फायदे देने लगे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के समय भारतीय बैंकों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना से पूर्व कई छोटे-बड़े बैंकों का विलय किया गया था. इसी वजह से ग्राहकों को बिना कोई परेशानी हुए बैंक अच्छा काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कस्टम और जीएसटी अधिकारियों ने अच्छा काम किया. जीएसटी का औसत कलेक्शन हर महीने एक लाख करोड़ रुपये रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें