NCS के अनुसार, 6 जनवरी को अयोध्या में महसूस हुए भूकंम्प के झटके, तीव्रता 4.3

Haimendra Singh, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 10:50 AM IST
  • Earthquake in Ayodhya: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 6 जनवरी को अयोध्या से 176 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए है.
अयोध्या में भूंकप के झटके.( सांकेतिक फोटो)

लखनऊ. भूकंप विज्ञान राष्ट्रीय केंद्र यानि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार गुरुवार 6 जनवरी को अयोध्या में भूंकप के झटके महसूस किए गए है. जानकारी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 4.3 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र अयोध्या से 176 किमी की दूरी पर था. अभी तक किसी भी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है.

NCS ने ट्वीट करते हुए कहा "परिमाण का भूकंप: 4.3, 06-01-2022 को हुआ, 23:59:22 IST, अक्षांश: 28.14 और लंबा: 83.14, गहराई: 15 किमी, स्थान: अयोध्या, उत्तर प्रदेश, भारत के 176 किमी एनएनई पर आई है.

भूकंप का केंद्र जमीन के 15 किमी नीचे था और इससे 83.14 किमी के क्षेत्र में महसूस किया गया. भूकंप के बाद अभी तक कोई जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें