नेशनल पीजी कॉलेज में आठ फरवरी से दो मार्च तक होंगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं

Sumit Rajak, Last updated: Wed, 2nd Feb 2022, 10:33 AM IST
  • नेशनल पीजी कॉलेज में स्नातक विषम सेमेस्टर की कोविड महामारी की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं का संशोधित कर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मंगलवार को नेशनल कॉलेज की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया. परीक्षा आठ फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेगी. परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा.
फाइल फोटो

पटना. नेशनल पीजी कॉलेज में स्नातक विषम सेमेस्टर की कोविड महामारी की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं का संशोधित कर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मंगलवार को नेशनल कॉलेज की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया. परीक्षा आठ फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेगी. परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा. 

प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह ने कहा कि लगभग तीन हजार छात्र परीक्षा में होंगे और सौ फीसद छात्रों को कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी हैं. स्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होगी. जबकि पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर 1.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी. प्रवेश पत्र पांच फरवरी से डाउनलोड कर सकेंगे. विस्तृत शेड्यूल कॉलेज की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. पीजी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम बुधवार को जारी किया जाएगा.

यूपी में 7 फरवरी से खुल सकते हैं 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

स्नातक परीक्षा कार्यक्रम

8 फरवरी- बीए तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र-1, पांचवा सेमेस्टर अर्थशास्त्र-2, बीएससी पांचवा सेमेस्टर फिजिक्स-2, बाटनी-2, बीकॉम पांचवा सेमेस्टर इंडिया फाइनेंस सिस्टम.

9 फरवरी- बीए तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र-2, बीएससी तृतीय सेमेस्टर फिजिक्स-1, जूलाजी-1, बीए पांचवा सेमेस्टर अर्थशास्त्र-3, बीकॉम ऑनर्स पांचवा सेमेस्टर फ्रेंच, बीबीए पांचवा सेमेस्टर पी. फाइनेंस, बीबीए एमएस पांचवा सेमेस्टर रिट मैनेजमेंट.

11 फरवरी- बीकॉम ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर कास्ट अकाउंट, बीसीए तृतीय सेमेस्टर डीबीएमएस, बीबीए तृतीय सेमेस्टर एड. मैनेजमेंट, बीबीए एमएस तृतीय सेमेस्टर इंटर बिजनेस, बीवोक बीएंडएफ तृतीय सेमेस्टर कंप्यूटर, बीवोक सॉफ्टवेयर थर्ड सेमेस्टर मोबाइल कंप्यूटर, बीए पांचवा सेमेस्टर एंट-1, बीएससी पांचवा सेमेस्टर एंट-1, केमेस्ट्री-1, कंप्यूटर-1, बीकॉम पांचवा सेमेस्टर मार्केटिंग मैनेजमेंट.

12 फरवरी- बीए तृतीय सेमेस्टर पीएड-1, स्टैटिस्टिक-1, बीएससी थर्ड सेमेस्टर बाटनी-1, बीकॉम थर्ड सेमेस्टर कास्ट एकाउंट.

15 फरवरी- बीए पांचवा सेमेस्टर एंट-2, बीएससी पांचवा सेमेस्टर-एंट-2, केमेस्ट्री-2, कंप्यूटर-2, बीकॉम आनर्स थर्ड सेमेस्टर बिजनेस लॉ, बीसीए तृतीय सेमेस्टर पायथान, बीबीए तृतीय सेमेस्टर बैंक एंड इंश्यू, बीबीए एमएव तृतीय सेमेस्टर बैंक एंड इंश्यू, बीवोक बिजनेस एंड फाइनेंस तृतीय सेमेस्टर फाइनेंस सिस्टम, बीवोक सॉफ्टवेयर तृतीय सेमेस्टर एमआइएस.

16 फरवरी-बीए तृतीय सेमेस्टर स्टैटिस्टिक-2, बीएससी तृतीय सेमेस्टर स्टैटिस्टिक-2, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर एचआरएम, बीए पांचवा सेमेस्टर इंग्लिश-1, हिन्दी-1.

17 फरवरी- बीए पांचवा सेमेस्टर इंग्लिश-2, हिन्दी-2, बीकॉम आनर्स तृतीय सेमेस्टर ओ. मैनेजमेंट, बीसीए तृतीय सेमेस्टर कंप्यूटर, बीबीए तृतीय सेमेस्टर बिजनेस इन्वायरमेंट इसके अलावा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 18, 19, 21, 24, 25, 26, 28 फरवरी व दो मार्च एवं पांचवे सेमेस्टर की 18, 19, 24 फरवरी और दो मार्च को होगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें