यूपी बोर्ड: 10वीं और 12वीं में NCERT का कोर्स लागू, टैगोर-राधाकृष्णन की रचनाएं नहीं पढ़ेंगे छात्र

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 10:10 AM IST
  • यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में एनसीईआरटी की किताबों को लागू किया गया है. इसके बाद यूपी बोर्ड में छात्रों का सिलेबस बदल जाएगा. बदले हुए सिलेबस में विद्यार्थियों को नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन की लिखी हुई रचनाएं पढ़ने का मौका नहीं मिलेगा.
यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की कक्षाओं में एनसीईआरटी का कोर्स लागू किया गया है. ( सांकेतिक फोटो )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड के सिलेबस में बदलाव कर दिया है अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड कक्षाओं में एनसीईआरटी किताबें पढ़ाई जाएगी. सिलेबस में बदलाव के बाद छात्र 12वीं में साहित्य नोबल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन की लिखी रचनाएं नहीं पढ़ाई जाएगी. साथ ही 12 वीं में आरके नारायणन की कहानी एन एस्ट्रोलाजर्स डे व मुल्क राज आनंद की कहानी द लॉस्ट चाइल्ड कोर्स से हटाई गई है. वहीं 10वीं के प्रोज में सी. राजगोपालाचारी, डब्ल्यूएम रायबर्न तथा आर. श्रीनिवासन के पाठ को भी कोर्स से हटा दिया गया है.

सरकार के इस फैसले के बाद बोर्ड की कक्षाओं में किताबें भी कम हो गई है. पहले यूपी बोर्ड के 12वीं में व्याकरण को छोड़कर चार किताबें थीं लेकिन एनसीईआरटी का कोर्स लागू होने बाद कोर्स में दो किताबें फ्लेमिंगो व विस्टास ही पढ़ाई जाएगी. वहीं, 10वीं में पहले भी दो किताबें थीं, अब भी दो किताबें 'फर्स्ट फ्लाइट' तथा 'फुटप्रिंट्स विदाउट फीट' पढ़ाई जाएगी.

शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने विधान भवन का किया घेराव, पुलिस का लाठीचार्ज

यूपी बोर्ड में एनसीआरटीई कोर्स लागू होने के बाद इंटरमीडिएट में फ्लेमिंगो में अनीस जंग की लास्ट स्प्रिंग, विलियम डगलस का डीप वाटर तथा लुइस फिशर का 'इंडिगो' को पढाया जाएगा. इंडिगो को 'द लाइफ ऑफ महात्मा गांधी' से लिया गया है. कविताओं में कमला दास, पाब्लो नेरुदा और जॉन कीट्स की रचनाओं का अध्य्यन कराया जाएगा. इसके अलावा विस्टास सप्लीमेंट्री में पर्ल एस. बक का 'द एनमी', तिशानी दोषी, जॉन अपडाइक तथा काल्की जैसे लेखकों के अध्याय को शामिल किया गया है. वहीं हाईस्कूल में अफ्रीका के राष्ट्रपति रहे नेल्सन मंडेला, एन. फ्रैंक तथा एंटन चेखोव को पढ़ाया जाएगा. पोएट्री सेक्शन में रॉबर्ट फ्रॉस्ट, वाट व्हिटमैन तथा विलियम बटलर येट्स कवियों को शामिल किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें