शरद पवार का ऐलान- अखिलेश यादव की सपा के साथ यूपी चुनाव लड़ेगी NCP
- एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 लड़ेगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ऐलान किया है कि यूपी में उनकी पार्टी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी समेत अन्य कई छोटे दलों के साथ मिलकर इलेक्शन लड़ेगी. एनसीपी चीफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव करने जा रही है और यह बदलाव जरूर प्रदेश में देखने को मिलेगा.
शरद पवार ने योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में जाने को लेकर कहा कि 13 भाजपा विधायक अभी और समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. वहीं गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि हम ममता बनर्जी की टीएमसी और कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बात कर रहे हैं.
यूपी चुनाव पर लालू की बेटी बोली- कमल रखो नुमाइश में, अखिलेश ही रहेंगे 2022 में
मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की है. इससे साफ हो गया है कि मौर्य आने वाले समय में साइकिल पर सवार दिखेंगे. मौर्य के साथ और भी चार भाजपा विधायकों ने इस्तीफा दिया है. मौर्या का दावा है कि अभी दर्जनभर विधायक बीजेपी से और इस्तीफा देंगे.
अन्य खबरें
IPL 2022 : कौन खिलाड़ी होंगे लखनऊ टीम का हिस्सा, जानने के लिए देंखे पूरी डिटेल
IPL में खेलेंगी लखनऊ और अहमदाबाद की टीम, BCCI से मिली औपचारिक मंजूरी
UP चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद 3 विधायकों ने छोड़ी भाजपा, सपा में जाएंगे
Viral Video: धर्म संसद के सवाल पर भड़के मौर्य, माइक फेंक इंटरव्यू बीच में छोड़ा