UP में आपात स्थिति से निपटने के लिए NDRF को किया गया सक्रिय

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 10:17 AM IST
  • उत्तराखंड में हुई घटना के बाद यूपी में बाढ़ या फिर किसी ऐसी आपदा से निपटने के लिए NDRF की टीम के साथ बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है.
उत्तराखंड में तबाही की तस्वीर

लखनऊ: उत्तराखंड के चमोली की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. बाढ़ या फिर किसी ऐसी आपदा से निपटने के लिए NDRF की टीम के साथ बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार की तरफ से इस संबंध में प्रदेश के 11 कमिश्नर और 27 जिलों के डीएम को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा है.

गंगा में पानी बढ़ने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ की टीमें मुरादाबाद, बरेली में तैनात कर दी गई हैं. 10 सीटों और 20 सीटों वाली रबर बोटों के साथ क्विक रेस्पॉन्स टीमें आसपास के इलाकों में मुस्तैद हैं. एसडीआरएफ के मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम लगातार डीजीपी और राहत आयुक्त कार्यालय से सम्पर्क बनाए हुए है.

आज सीएम योगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

राहत आयुक्त कार्यालय ने एनडीआरएफ के कमांडेंट कौशलेश राय का मोबाइल नंबर-8004931401 और डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय का नंबर-8004931404 व एनडीआरएफ कंट्रोल रूम का नंबर-7839869303 के साथ फैक्स नंबर-7007454954 जारी करते हुए इस पर संपर्क करने को कहा है. बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम को सक्रिय करते हुए सहायक अभियंता महेंद्र सिंह का मोबाइल नंबर-9451940217 और वरिष्ठ सहायक राकेश का नंबर--7839123486 नंबर जारी किया गया है.

बिना जांच के IAS अफसरों के खिलाफ दर्ज की FIR, पद से हटाए गए कोतवाल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें