NEET PG 2021: नीट पीजी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन-करेक्शन का एक और मौका

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Aug 2021, 4:41 PM IST
  • नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो को फिर से खोल दिया है.
NEET PG 2021

लखनऊ: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो और करेक्शन विंडो को फिर से खोल दिया है. रजिस्ट्रेशन और एडिट विंडो दोनों 20 अगस्त, 2021 को बंद कर दी जाएंगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आवेदन या एडिट कर सकते हैं. NBE 11 सितंबर 2021 को NEET PG 2021 परीक्षा आयोजित करेगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और एडिट

आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.

होमपेज पर, NEET PG 2021 लिंक पर क्लिक करें.

पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें.

यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए पंजीकरण विवरण भरें.

अपने खाते में लॉग इन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.

NEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन क्लोज, 9 सितंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

अभ्यर्थी ध्यान दें कि उनके पास परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने और फॉर्म में करेक्शन दोनों के लिए केवल 2 दिन का मौका है. ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या फिर फॉर्म में एडिट कर लें, क्योंकि इसके बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं 20 अगस्त रात 11:55 बजे के बाद फॉर्म में बदलाव नहीं कर पाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें