धक्का देकर गाड़ी स्टार्ट करते तो बहुत देखा होगा, प्लेन को धक्का देकर उड़ाते देखा है?

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 1st Dec 2021, 9:30 PM IST
  • सोशल मीडिया के दौर में हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं लेकिन कई वीडियो इतने रोचक होते हैं जो आपको हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ यात्री एयरपोर्ट के रनवे में प्लेन को धक्का दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इस पर कई मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.
धक्का देकर गाड़ी स्टार्ट करते तो बहुत देखा होगा, प्लेन को धक्का देकर उड़ाते देखा है? (फोटो सभार सोशल मीडिया)

लखनऊ. हमने अपने आसपास कई बार लोगों को दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों पर धक्का लगाते हुए देखा होगा. अगर चलो मान लेते हैं कई बार ट्रेन तक को लोगों ने धक्का दिया. लेकिन सोचा है कभी प्लेन को धक्का देकर स्टार्ट किया जाए. नहीं न लेकिन ऐसा हुआ. इस समय सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग रनवे पर प्लेन को धक्का दे रहे हैं. इस वीडियों के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सभी प्लेटफॉर्म में कई मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

ये वीडियो नेपाल के बाजुरा एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां पर यात्री प्लेन को को धक्का देकर किनारे कर रहे हैं.

Video: यूनिक शादी का चस्का, JCB में स्टेज बना बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, ड्राइवर ने खुदाई कर दी

टायर फटने की वजह से बीच रनवे में हुआ खड़ा

जिस प्लेन को यात्री धक्का लगा रहे हैं. वो तारा एयरलाइंस का है जो नेपाल की एयरलाइंस यति की सिस्टर कंपनी है. कंपनी के प्रवक्ता सुरेंद्र बरतौला ने बताया कि 9 एन एवीई विमान हुमला के सिमकोट से बाजुरा एयरपोर्ट पर उतरा था. इस दौरान रनवे से टैक्सीवे पहुंचने के बाद पिछला टायर फट गया और प्लेन बीच रनवे में खड़ा हो गया.

FB पर बने बुआ-बबुआ पेज की वजह से फंस गए मार्क जुकरबर्ग, यूपी में केस दर्ज

यात्री व सुरक्षाकर्मियों ने प्लेन को किया किनारा

सुरेंद्र बरतौला ने बताया कि जहाज द्वारा टैक्सीवे को रोका दिया था. जिसके बाद यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर प्लेन को किनारे किया. इस प्लेन की वजह से समिट एयरलाइंस और तारा एयरलाइंस की फ्लाइट खड़ी थी. टैक्सीवे से हट जाने के बाद अन्य फ्लाइट को रवाना किया.

नेपालगंज से तारा एयरलाइंस के दूसरे विमान से टायर और इंजीनियर मौके पर पहुंचे. उन्होंने टायर फिट किया और प्लेन की स्थिति को जांचने के बाद दोनों प्लेन वापस नेपालगंज चले गए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें