UP में लॉकडाउन के बाद तेजी से घट रहे कोविड मामले, एक दिन में सिर्फ इतने नए केस
- उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बाद कोरोना मामलों में तेजी से कमी देखने को मिली है. मंगलवार को राज्य में 20,463 नए कोविड केस सामने आए है. वहीं 2,33,705 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई है. लेकिन मौत के आंकड़ों में अभी भी बढ़त जारी है. मंगलवार को 306 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
_1601801906006_1601801918090_1620741787807.jpg)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले दिनों के मुकाबले मंगलवार को राज्य में कोविड के नए केस कम देखने को मिले है. यूपी में बीते 24 घंटे में 20,463 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2,16057 हो गई है. लेकिन मौत के आंकड़ों में अभी भी इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को कोविड के कारण 306 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
प्रदेश में लॉकडाउन का असर साफ देखने को मिल रहा है. मंगलवार की तुलना में एक दिन पूर्व ज्यादा कोरोना केस देखने को मिले थे. सोमवार को यूपी में 21,277 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी. वहीं 278 कोविड मरीजों की एक दिन में मौत दर्ज की गई थी. कोरोना के केस में आई कमी के संबंध में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए प्रदेश में बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण हो रहा है. उन्होंने बताया कि यूपी में सोमवार को 2,33,705 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई है.
यूपी में हर संदिग्ध का कोविड टेस्ट करें, बच्चों के लिए हों खास इंतजाम: CM योगी
यूपी में पहले 45 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा था. जिसके बाद सात जिलों में 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शुरू किया गया. लेकिन अब सोमवार से प्रदेश के 18 जनपदों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू कराया जा चुका है. यूपी में अब तक 1,10,48,902 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 28,59,250 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.
कानपुर-लखनऊ हाईवे किनारे बेसुध मिली युवती, अस्पताल में भर्ती, रेप की आशंका
अन्य खबरें
पप्पू यादव के अरेस्ट पर फंसी नीतीश सरकार, बिहार NDA के ये साथी भी नहीं हैं साथ
गिरफ्तारी को लेकर बोले पप्पू यादव- मुझे कोरोना से मत मरवा देना नीतीश जी