Tejas Express: तेजस ट्रेन दो घंटे लेट! IRCTC यात्रियों को देगा 250 रुपये का मुआवजा, जानें वजह

Sumit Rajak, Last updated: Sat, 22nd Jan 2022, 2:17 PM IST
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्रियों को 250 रुपये का मुआवजा मिलेगा. दरअसल ये ट्रेन शुक्रवार रात को लगभग दो घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. शुक्रवार को ट्रेन में लगभग 544 यात्री सफर कर रहे थे.
तेजस ट्रेन फाइल फोटो

लखनऊ. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्रियों को 250 रुपये का मुआवजा मिलेगा. दरअसल ये ट्रेन शुक्रवार रात को लगभग दो घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. शुक्रवार को ट्रेन में लगभग 544 यात्री सफर कर रहे थे. IRCTC अधिकारियों के मुताबिक, प्रत्येक यात्री को 250 रुपये का मुआवजा मिलेगा. ट्रेन के लेट होने से आईआरसीटीसी को ढाई सौ रुपये प्रति यात्री के हिसाब से एक लाख 36 हजार रुपये मुआवजा देना होगा.

बीती रात नई दिल्ली से लखनऊ तेजस ट्रेन के लेट पहुंचने पर यात्रियों को मुआवजा मिलेगा. नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस कोहरे के चलते शुक्रवार रात दो घंटे की देरी के साथ रात दस बजे के बजाए ट्रेन रात बारह बजे लखनऊ जंक्शन पहुंची. आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक ट्रेन एक घंटा लेट होने पर 100 और दो या दो से अधिक घंटे की देरी पर प्रति व्यक्ति 250 रुपये मुआवजा देता है.

बिहार से नेपाल तक का सफर आसान, 243 किलोमीटर लंबा राम-जानकी मार्ग होगा फोर लेन

लखनऊ ट्रेन लेट पहुंचने पर यात्रियों की मांग पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन मुआवजा देगा. बता दें कि नई दिल्ली से 544 यात्री लखनऊ के लिए चले थे. ढाई सौ रुपये प्रति यात्री के हिसाब से एक लाख 36 हजार रुपये मुआवजा देना होगा. वहीं शनिवार सुबह लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जाने में तेजस एक घंटा देरी से रवाना हुई.

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें