यूपी में दीपावली से पहले घोषित हो सकती हैं बिजली की नई दरें
- शुक्रवार को नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह की अध्यक्षता में राज्य सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक के दौरान नियामक आयोग के चेयरमैन ने दीपावली तक नई दरों के घोषित करने के संकेत दिए.

लखनऊ: राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें दीपावली से पहले घोषित हो सकती हैं. माना जा रहा है कि बिजली दरों में कोई वृद्धि शायद इस बार ना हो. शुक्रवार को नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह की अध्यक्षता में हुई राज्य सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक में पावर कारपोरेशन द्वारा प्रस्तावित नए स्लैब का विरोध किया गया.
नियामक आयोग की राज्य सलाहकार समिति की इस बैठक के दौरान नियामक आयोग के चेयरमैन ने दीपावली तक नई दरों के घोषित करने के संकेत दिए. बैठक शुरू होते ही स्मार्ट मीटर बत्ती गुल, भार जंपिंग का मुद्दा जोरशोर से उठा. सदस्यों ने इसे बड़ा अपराध कहा. इस दौरान आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह ने बिजली कंपनियों के बिजनेस प्लान, ट्रूप स्लैब परिवर्तन सहित 2020-21 के लिए बिजली दर के प्रस्ताव से सदस्यों को अवगत कराया.
अयोध्या के दीपोत्सव का हिस्सा बनेंगे PM मोदी, CM योगी करेंगे दीप प्रज्ज्वलित
अधिकांश सदस्यों ने उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के प्रस्ताव पर आयोग से विचार करने को कहा. स्लैब परिवर्तन को मौजूदा समय में नहीं लागू करने की मांग रखी. अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार ने विभाग द्वारा उपभोक्ता सेवाओं में सुधार के लिए चल रही योजनाएं और उठाए जाने वाले कदमों को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से रखा. सबकी बातें सुनने के बाद नियामक आयोग चेयरमैन ने कहा कि सबकी बातें उन्होंने सुन ली है, जल्द ही बिजली दरों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
7 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
अन्य खबरें
UP के स्कूलों में उर्दू के तर्ज पर होगी संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती
कांग्रेस नेता ने पत्र लिखकर योगी सरकार पर साधा निशाना
पन्ना की खान में मिला हीरा, चार युवक दीपावाली से पहले हो गए मालामाल
35 हजार रुपये में राइस मिल लगाइए और लखपति बन जाइए, ऐसे जमाइए बिजनेस