NIA Jobs: मल्टी टास्किंग स्टाफ, क्लर्क समेत कई पदों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन, डिटेल्स

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 12:58 PM IST
  • भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआइए) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), लोवल डिविजन क्लर्क (एलडीसी), लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी) और पंचकर्म वैद्य के कुल 18 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआइए) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. संस्थान ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), लोवल डिविजन क्लर्क (एलडीसी), लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी) और पंचकर्म वैद्य के कुल 18 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है.

इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nia.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक भर्ती अधिसूचना में ही दिया गया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के 60 दिन बाद तक आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, पंचकर्म वैद्य के एक पद पर भर्ती होगी. इसके लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए. जबकि सैलरी 3500 रूपए सैलरी होगी.

SBI Jobs: 7026 पदों पर भर्ती का नौकरी नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन, डिटेल्स

जूनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट के एक पद पर भर्ती होगी. जूनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवार की उम्र 28 साल होनी चाहिए. जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी) और लाइब्रेरी असिस्टेंट के 1-1 पदों पर भर्ती होगी. जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी) के लिए उम्मीदवार का विज्ञान विषय में 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं लाइब्रेरी असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास और लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट होना जरूरी है. लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है. जबकि मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए 11 पद हैं. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 2 हजार रूपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें