निर्भया मामले की वकील सीमा कुशवाहा मायावती की नीतियों से प्रभावित हो BSP में शामिल

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 20th Jan 2022, 4:36 PM IST
  • चर्चित निर्भया मामले की वकील सीमा कुशवाहा गुरुवार को बसपा में शामिल हो गई. सीमा कुशवाहा बसपा अध्यक्ष मायावती के नीतियों और और उनके विचारों से प्रभावित होकर बसपा ज्वाइन किया.
निर्भया मामले की वकील सीमा कुशवाहा मायावती की नीतियों से प्रभावित हो BSP में शामिल

लखनऊ (वार्ता). बहु चर्चित निर्भया मामले में पीड़ित पक्ष को कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचने वाली सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गई. सीमा कुशवाहा का बसपा में शामिल होने की पुष्टि पार्ट महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने की है. उनके कार्यालय की तरफ से बताया गया कि सीमा कुशवाहा बसपा अध्यक्ष मायावती के नीतियों कर विचारों से प्रेरित होकर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुई है.

महिला अधिकारों की मुखर वकालत करने वाली कुशवाहा ने निर्भया मामले में निचली अदालत से लेकर उच्चतम न्यायालय तक पैरवी कर पीड़ित पक्षकार को न्याय दिला कर ख्याति अर्जित की. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यालय ने कुशवाहा के बसपा में शामिल होने की पुष्टि की.

यूपी चुनाव: 100 घन्टे में मायावती ने बदल दिए आगरा की इन दो सीटों पर प्रत्याशी

इस बारे में जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की नीतियों एवं विचारों से प्रेरित होकर बसपा की सदस्यता ग्रहण की है. इसके अनुसार कुशवाहा ने मिश्रा की मौजूदगी में बसपा की सदस्यता ग्रहण कर मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें