संजय निषाद ने मोदी कैबिनेट में मांगी जगह, याद दिलाई गोरखपुर की पराजय

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 3:28 PM IST
  • निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बुधवार के दिन ट्वीट करके मोदी कैबिनेट में निषाद पार्टी को जगह देने की मांग दोहराई है. संजय निषाद ने कहा कि जब अनुप्रिया सिंह पटेल की पार्टी को कैबिनेट में जगह दिया जा सकता है तो निषाद पार्टी को क्यों नहीं.
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद. (फाइल फोटो)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार की सहयोगी पार्टियों में से एक निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने मोदी सरकार के कैबिनेट में जगह मांगी है. संजय निषाद में बुधवार के दिन एक ट्वीट करके अपनी इस बात को आगे रखा. संजय निषाद ने अपने ट्वीट में कहा कि जब अनुप्रिया सिंह पटेल को मोदी सरकार के कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. तो हमारी निषाद पार्टी का भी मंत्री बनाया जा सकता है. क्योंकि निषाद पार्टी जो यूपी के 160 विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव रखती है.

इसके अलावा संजय निषाद ने अपने ट्वीट में कहा कि साल 2018 में योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद खाली गोरखपुर उपचुनाव की सीट पर निषाद पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने बीजेपी कैंडिडेट को हराया था. वहीं साल 2019 में जब लोकसभा चुनाव हुआ तो बीजेपी ने हमारे साथ मिलकर 40 सीटें जीती हैं.

डिप्टी CM केशव मौर्य का बड़ा ऐलान- कारसेवकों के नाम से बनेगी सड़क, फोटो भी लगेगी

इससे पहले भी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद मोदी कैबिनेट में मंत्री पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं. दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान जेपी नड्डा संजय निषाद के अलावा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ भी मौजूद थे. इस बैठक के दौरान संजय निषाद में बीजेपी अध्यक्ष के सामने प्रमुखता से मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री की मांग की थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें