ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने बेअसर साबित हो सकती है कोरोना वैक्सीन- डॉ वीके पॉल

Atul Gupta, Last updated: Tue, 14th Dec 2021, 8:10 PM IST
  • भारत समेत दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल के बयान ने बाजार की चिंता बढ़ा दी है. डॉ पाल ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने हमारी कोरोना वैक्सीन बेअसर साबित हो सकती है.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता (फोटो- सोशल मीडिाय)

लखनऊ: दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बीच नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने संभावना जताई है कि भारत में लगे कोरोना वायरस के टीके कोरोना के इस नए वेरिएंट के आगे बेअसर साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा है कि भारत के पास वैक्सीन बनाने को लेकर ऐसी तकनीक होनी जरूरी है जो वायरस के बदलते स्वरूप के अनुसार वैक्सीन तैयार कर सके.

सीआईआई की बैठक को संबोधित करते हुए डॉ पॉल ने कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमने जिस तरीके से वैक्सीन बनाई है वो पुराने कोरोना वेरिएंट को टार्गेट करती है लेकिन हमें उस स्थिति के लिए तैयार रहना होगा जब वायरस अपना स्वरूप बदलेगा और हमें उसी अनुसार वैक्सीन भी बदलनी होगी. उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है ये हर तीन महीने में नहीं होगा लेकिन ये हर साल जरूर हो सकता है.

नीति आयोग के सदस्य डॉ. पॉल का बयान ऐसे समय में आया है जब दुनियाभर में कोरोना का नया वेरिएंट B.1.1.529 आ चुका है. भारत में भी कोरोना का ये नया वेरिएंट जिसे ओमिक्रॉन नाम दिया गया प्रवेश कर चुका है. भारत में डेल्टा वेरिएंट के 40 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. सबसे पहले ओमिक्रॉन वेरिएंट का मामला साउथ अफ्रीका में दर्ज किया गया था जिसके बाद धीरे-धीरे दुनियाभर में इसके मामले सामने आने लगे. कई देशों ओमिक्रॉन वेरिएंट के डर से अंतराष्ट्रीय उड़ानों के बंद करने पर विचार कर रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें