RTPCR रिपोर्ट के बिना कांवड़ यात्रा में एंट्री नहीं, CM योगी का निर्देश
- सीएम योगी ने अफसरों को सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता पर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण भले ही कम हो, लेकिन सरकार बार-बार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है. सीएम योगी ने अफसरों को सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता पर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं.
सीएम का कहना है कि कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ही निकाली जाए. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सीएम योगी ने अफसरों से कहा कि कांवड़ संघों से बातचीत कर यात्रा में कम से कम श्रद्धालुओं को शामिल करने का अनुरोध किया जाए.
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक 14 जुलाई से, जन्मभूमि कार्यशाला की होगी शुरुआत
दरअसल कुछ पहले भी कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसरों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की थी. बैठक के दौरान सीएम ने अफसरों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराए जाने का निर्देश दिया था. बैठक में उन्होंने स्ट्रीट लाइटों और मंदिर परिसर में स्वच्छता का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए थे.
लखनऊ में स्कूल खुलवाने और आर्थिक मदद के लिए स्कूल संचालकों का प्रदर्शन
आपको बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने के लिए तीर्थ यात्रा और पर्यटन पर तत्काल रोक लगाने की बात कही है. लिहाज़ा सावधानी के तौर पर सरकार अब कोरोना की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट वालों को ही कांवड़ यात्रा में शामिल होने की अनुमति देगी.
अन्य खबरें
प्रियंका गांधी ने लखनऊ दौरे की बदली डेट, अब 16 जुलाई को पहुंचेंगी
यशपाल शर्मा के बल्ले ने लखनऊ में भी खूब उगले थे रन