बाइक बोट घोटाले में अहम आरोपी बीएन तिवारी लखनऊ से अरेस्ट, 50 हजार का था इनामी

Smart News Team, Last updated: Thu, 25th Feb 2021, 2:36 PM IST
  • यूपी एसटीएफ ने बहुचर्चित 3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले के अहम आरोपी और हिंदी न्यूज चैनल के मालिक बीएन तिवारी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.
3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में टीवी चैनल मालिक बीएन तिवारी गिरफ्तार.

लखनऊ. बाइक बोट घोटाले का एक और आरोपी को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से अरेस्ट किया है. 50 हजार के इनामी बीएन तिवारी को गुरुवार को गोमती नगर से गिरफ्तार किया है. लगभग 3500 करोड़ के घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू कर रहा था. घोटाले का अहम आरोपी बीएन तिवारी एक निजी न्यूज चैनल का मालिक भी है. तिवारी को अब नोएडा के दादरी थाने में पेश किया जाएगा.

बाइक बोट घोटाला यूपी के नोएडा का सबसे बड़ा घोटाला है. जिसके शिकार हुए लोग आठ लाख से भी ज्यादा हैं. इस घोटाले की सही राशि को अभी तक आंका नहीं जा पाया है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार बाइक बोट मामले में 42 हजार करोड़ रुपए का घपला हुआ है. बता दें कि मामले की जांच में अनेकों एजेंसियां लगी हुई हैं. नोएडा क्राइम ब्रांच भी इस मामले से जुड़े 12 केस की जांच कर रही है. 

लखनऊ में खुलेगा UP की पहली आम और फल की AC मंडी, CM योगी जल्द करेंगे उद्घाटन

बाइक बोट घोटाले में आरोपियों की संख्या 100 के पार हो गई है लेकिन जांच एजेंसियों द्वारा अभीतक 23 आरोपियों को ही अरेस्ट किया गया है. फरवरी 2020 से इस मामले की जांच में जुटी ईओडब्ल्यू ने सबसे ज्यादा 11 आरोपियों को अरेस्ट किया है. जांच एजेंसियों को अब बसपा नेता रहे संजय भाटी की पत्नी दीप्ति बहल और बिजेंद्र हुड्डा, लोकेंद्र और भूदेव की तलाश है. इन लोगों को घोटाले की अहम कड़ी माना जा रहा है. 

फरवरी में तीसरी बार बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए आपके यहां क्या है कीमत

बाइक बोट घोटाले को लेकर दर्ज होने वाली शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो 11 राज्यों में घोटाले को लेकर केस दर्ज हो चुके हैं जिनकी संख्या 700 से अधिक है. इनमें नामजद आरोपियों की संख्या 100 से ज्यादा हो गई है लेकिन जांच एजेंसियों द्वारा एक चौथाई आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. 

विकास दुबे फैंस क्लब FB पेज से पिस्टल बेचने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने दर्ज की FIR 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें