पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले देश के पहले IAS बने नोएडा DM सुहास एलवाई, टोक्यो में रचा इतिहास

Ankul Kaushik, Last updated: Sun, 5th Sep 2021, 9:51 AM IST
  • टोक्यो पैरालिंपिक में उत्तर प्रदेश के नोएडा के जिला कलेक्टर एवं भारतीय खिलाड़ी सुहास एल वाई ने सिल्वर मेडल जीता है. इस मेडल को जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है. सुहास एलवाई पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले पहले आईएस अधिकारी हैं.
 टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा DM सुहास एलवाई ने जीता सिल्वर मेडल, फोटो क्रेडिट (टोक्यो ओलंपिक इंडिया ट्विटर)

लखनऊ. रविवार की सुबह भारत को टोक्यो पैरालिंपिक से एक और सिल्वर मेडल मिला है. यह सिल्वर मेडल नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने जीता है. फाइनल मुकाबले में खेल रहे डीएम सुहास एलवाई पुरुषों की एकल SL4 इवेंट में फ्रांस के टॉप सीड शटलर लुकास माजूर से 21-15, 17-21, 15-21 से हार गए. हालांकि इस हार के बाद उनके खाते में सिल्वर मेडल आया. वह देश के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जो पैरालिंपिक में खेले और उन्होंने मेडल जीतकर इतिहास रच डाला. इस मेडल के आने के बाद भारत के खाते में अब तक कुल 18 मेडल आ चुके हैं जिसमें 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल हैं. टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले डीएम सुहास इससे पहले युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.

सुहास ने पुरुषों के LS4 वर्ग के एकल में इंडोनेशिया के सेतिवान फ्रेडी को मात देकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया था. भारतीय खिलाड़ी और नोएडा डीएम सुहास ने अपने प्रतिद्वंद्वी को चुनौती देने के लिए फाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रयास किया. हालांकि सुहास लुकास माजूर से हार गए. भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले सुहास ने एनआईटी कर्नाटक से कंप्यूटर इंजीनियर की पढ़ाई की है. साल 2007 बैच के यूपी कैडर के आईएएस हैं. जो नोएडा से पहले यह प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र जिलों के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं.

Tokyo Paralympic 2020: पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी लखनऊ से टोक्यो रवाना

टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एलवाई के सिल्वर मेडल जीतने पर उनकी मां जयाश्री बहुत खुश हैं. अपने बेटे की इस जीत पर मां ने कहा- मुझे अपने बेटे पर गर्व है, उन्होंने महान सफलता पाई है. मैंने उनके मैच का आनंद लिया और वह बचपन से खेल में अच्छे थे और पढ़ाई में भी शानदार थे. उनकी इस जीत पर भारत को उनपर गर्व है. इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई लोगों ने उनकी जीत पर बधाई दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें