जमातियों के मामले में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को गैर जमानती नोटिस, हड़कंप
- लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें इसके पहले कोई नोटिस नही मिली. सीधे गैर जमानती नोटिस भेज दिया गया. अस्पताल के लगभग 20 डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ को नोटिस भेजा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से ज्यादातर को गैर जमानती नोटिस मिला है. जबकि पहला नोटिस किसी को नहीं मिला है.
_1611160288075_1611160298723.jpg)
लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान लोकबंधु और बलरामपुर अस्पताल में जमातियों का उपचार करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को कोर्ट द्वारा गैर जमानती नोटिस भेजकर बयान देने के लिए तलब किया गया है. जमातियों की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें इसके पहले कोई नोटिस नही मिली. सीधे गैर जमानती नोटिस भेज दिया गया. अस्पताल के लगभग 20 डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ को नोटिस भेजा गया है.
डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से ज्यादातर को गैर जमानती नोटिस मिला है. जबकि पहला नोटिस किसी को नहीं मिला है. तो फिर आखिर पहला नोटिस गया कहां. पहली ही बार में गैर जमानती नोटिस कोर्ट से प्राप्त होने के बाद विशेषकर नर्स, वार्ड आया व अन्य महिला स्टाफ समेत दूसरे मेडिकल स्टाफ भी दहशत में आ रहे हैं. इनमें से कुछ डॉक्टरों ने 19 जनवरी को सीजेएम कोर्ट में मौजूद होकर अपना बयान भी दर्ज कराया है.

किसानों की आय बढ़ाएगी योगी सरकार, पूर्णरूप से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान
कोर्ट में डॉक्टरों से जमातियों के बारे में तरह तरह प्रश्न पूछे जा रहे हैं. लखनऊ की सीजेएम अदालत में इलाहाबाद, सीतापुर व बहराइच के साथ ही लखनऊ से जुड़े जमातियों के मामलों की सुनवाई हो रही है. इन मामलों डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिस वालों की गवाही हो रही है. अदालत से इनकी गवाही के लिए नोटिस जारी हुआ है. नोटिस मिलने के बाद भी नहीं आने पर वारंट जारी होता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.
PM मोदी ने जारी की पीएम आवास योजना के तहत UP में 2691 करोड़ की वित्तीय सहायता
अन्य खबरें
अयोध्या मस्जिद बनाने से पहले 14 विभागों की NOC जरूरी, 26 जनवरी से होगा काम शुरू
तांडव डायरेक्टर समेत 4 लोगों को ट्रांजिट अग्रिम जमानत, 3 हफ्ते तक अरेस्ट पर रोक
पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
लखनऊ में 6 बिल्डरों ने हजारों ग्राहकों से की 2500 करोड़ की ठगी