दबंग-2 पान मसाला के बाद अब बंगाली तंबाकू के मालिक के घर इनकम TAX का छापा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 1:45 PM IST
  • यूपी के हरदोई बंगाली तंबाकू के मालिक के घर पर आयकर विभग की टीम ने गुरुवार को छपेमारी की. जो अभी भी चल रही है. वहीं इससे पहले इनकम टैक्स की टीम दबंग-2 पान मसाला के यहां पर भी रेड मार चुकी है.
दबंग-2 पान मसाला के बाद अब बंगाली तंबाकू के मालिक के घर इनकम TAX का छापा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तंबाकू पान मसाला व्यापारियों और इत्र कारोबारियों के ऊपर आयकर विभाग की की छापेमारी जारी है. इसी सिलसिले में गुरुवार को इनकम टैक्स ने हरदोई में बंगाली तंबाकू के मालिक के घर छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम ने तंबाकू पान मसाला के मिल्क के घर सुबह-सुबह छापा मारने पहुंची. पान मसाला व्यापारी के घर पर आयकर विभाग की रेड फिलहाल अभी जारी है.

बता दें कि यूपी चुनाव से पहले इनकम टैक्स की टीम ने कई कारोबारियों के यहां पर छापेमारी की है. इनकम टैक्स ने सबसे पहले यूपी के इत्र व्यापारी पियूष जैन के यहां पर छापेमारी की थी. पियूष जैन के यहां पर हुई रेड में विभाग को करोड़ों रुपए और 23 किलों सोना और चांदी बरामद किया गया था. इसके साथ ही इनकम टैक्स की टीम ने हाल ही में दबंग-2 पान मसाला के मिल्क के घर पर भी छपेमारी की थी.

यूपी चुनाव: BJP को एक और झटका, शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा का इस्तीफा

वहीं इनकम टैक्स टीम समाजवादी पार्टी से एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां पर छपेमारी की थी. इन्होने यूपी चुनाव से पहले समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था. इनकम टैक्स की इस छापेमारी कार्रवाई पर जमकर राजनीती भी हुई थी. इस छापे को लेकर स्पा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि  केंद्र सरकार पहले पुष्पराज जैन के यहां ही छापा पड़वाना चाहती थी लेकिन गलती से पीयूष जैन के यहां छापा पड़ा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इनकम टैक्स ने अपनी गलती को सुधरते हुए पुष्पराज जैन के यहां पर छापा डलवा खुद को गैर पक्षपाती दिखाया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें