प्रदेश की जनता को अब बाढ़ से परेशान होने की जरूरत नहीं- सीएम योगी

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 12:11 PM IST
  • सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान सरकार बाढ़ की समस्या से स्थाई निजात दिलाने के लिए नियोजित कार्य कर रही है. सतत प्रयासों से न केवल बाढ़ के सीजन में जनजीवन सुरक्षित रहा है. बल्कि सिंचाई क्षमता में भी इजाफा हुआ है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल तस्वीर)

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की जनता को अब बाढ़ से परेशान होने की जरूरत नहीं है. वर्तमान सरकार बाढ़ की समस्या से स्थाई निजात दिलाने के लिए नियोजित कार्य कर रही है. सतत प्रयासों से न केवल बाढ़ के सीजन में जनजीवन सुरक्षित रहा है. सिंचाई क्षमता में भी इजाफा हुआ है. बाढ़ परियोजनाएं जनवरी में ही शुरू हो रहीं हैं और बरसात से पहले मई तक पूरी भी हो जाएंगी.

सीएम योगी ने बुधवार को अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की बाढ़ बचाव से जुड़ी 146 परियोजनाओं का लोकार्पण और 170 परियोजनाओं का शिलान्यास किय. इस दौरान सीएम ने कहा कि बाढ़ आपदा की दृष्टि से 2017 में न कहीं बाढ़ बचाव की कोई व्यवस्थित कार्ययोजना थी, न राहत सामग्री की लेकिन मौजूदा सरकार ने जरूरतों का आंकलन कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है. उन्हें लागू किया है और जवाबदेही तय की. सीएम ने बाढ़ बचाव कार्यों की बेहतरी के लिए जियो टैगिंग और CCTV कैमरे लगवाने जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए जल शक्ति मंत्री और उनकी पूरी टीम की सराहना भी की.

खनन घोटाला: रिटायर IAS सत्येन्द्र सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, ED दर्ज करेगा FIR

सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नदियों और बड़े नहरों की ड्रेजिंग अथवा सफाई से निकलने वाली बालू और सिल्ट के संबंध में तत्काल टेंडर कराएं. इससे जो राशि प्राप्त होगी उसे माइनिंग फंड में जमा कराएं, यह पैसा जनहित के काम आएगा. 

प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के जरिए ई-टिकट निकालने का गोरखधंधा जारी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें