अब माडर्न होगा यूपी पुलिस के काम का स्टाइल, ब्रिटिश कंपनी करेंगी मदद

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 10:45 AM IST
  • यूपी पुलिस के काम करने के स्टाइल में जल्द परिवर्तन देखने को मिल सकता है. यूपी पुलिस व रक्षा अवसरों के विकास जैसे कामों को लेकर राज्य सरकार ब्रिटिश कंपनियों के साथ मिलकर काम करेंगी. यह कंपनियां यूपी में निवेश के साथ रक्षा संबंधी तकनीकों को विकसित करने में भी मदद करेंगी.
अब बदलेगा यूपी पुलिस के काम का स्टाइल, ब्रिटिश कंपनी करेंगी मदद

लखनऊ. राजधानी में गोमती नगर स्थित पुलिस मुख्यालय में चल रह तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया. इस कार्यक्रम में यूपी में रक्षा के अवसरों के साथ यूपी पुलिस के आधुनिकीकरण को लेकर चर्चा की गई. जिसमें ब्रिटिश कंपनियों ने भारत में निवेश के साथ आधुनिकीकरण में मदद करने के लिए सहमति दी है.

30 भारतीय और विदेशी कंपनियों ने लिया हिस्सा

इस कार्यक्रम के समापन में प्रदेश सरकार और यूनाइटेड किंगडम इंडिया बिजनेस काउंसिल ने हाइब्रिड इवेंट में यूपी में बाजार और निवेश करने को लेकर ब्रिटिश कंपनियों को एक मंच देने पर सहमति दी है. इस कार्यक्रम में 30 भारतीय और ब्रिटिश कंपनियों ने भी हिस्सा लिया.

रोड एक्सीडेंट के घायलों की जान बचाने पर 5000 का ईनाम, नेशनल लेवल पर 1 लाख के 10 अवार्ड

कंपनियों से पेश किया अपना प्रजेंटेशन

कार्यक्रम में डीजीपी लॉजिस्टिक्स विजय कुमार शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी कंपनियों ने प्रजेंटेशन दिया. साथ ही कंपनियों के प्रतिनिधियों से वार्ता भी की गई. वहीं, प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अलग-अलग सत्र में अपना प्रजेंटेशन पेश किया.

लखीमपुर खीरी में मृतक किसान के परिजनों को राहुल और प्रियंका ने गले लगाया, भावुक हुआ माहौल

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में गृह सचिव तरुण गाबा, यूके डिफेंस एंड सेक्योरिटी एक्सपोर्ट के डिप्टी हेड डोमिनिक गिलान, यूके इंडिया बिजनेश काउंसिल वाइस चेयर इंडिया रिचर्ड मैकलम और यूपी यूके इंडस्ट्री पुलिस माडर्नाइजेशन सिम्पोजियम के शुभम गुप्ता शामिल हुए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें