NTA NEET 2021: परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, जानें सभी जानकारियां

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Jul 2021, 8:13 PM IST
  • 12 सितंबर को होगी NTA NEET 2021 की प्रवेश परीक्षा.
  • एनटीए परीक्षा से तीन दिन पहले करेगा एडमिट कार्ड जारी .
  • आवेदन की प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू हुई. 6 अगस्त की रात 11.50 बजे तक होंगे आवेदन.
  • 12 सितंबर, 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 180 मिनट के लिए आयोजित होगी NTA NEET 2021 परीक्षा 
NTA NEET 2021: परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, जानें सभी जानकारियां

लखनऊ. जो उम्मीदवार इस साल राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा NEET 2021 की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं उनके लिए जरूरी सूचना है. 12 सितंबर को होने वाली NEET की परीक्षा में हाल ही में बने नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़े बदलावों के बारे में घोषणा की है. बता दें कि कोरोना के चलते NEET की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किए गए हैं. जैसे इस बार NEET की परीक्षा का पैटर्न एमसीक्यू आधारित होगा. हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. यह परीक्षा पेन और पेपर मोड पर होगी. मतलब की उम्मीदवारों को बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करके सही उत्तर पर गोला बनाना होगा.

मालूम हो की NEET 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू हुई थी जो कि 6 अगस्त की रात 11.50 बजे तक की जा सकती है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया वे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एनटीए के मुताबिक नीट 2021 की फीस का भुगतान 7 अगस्त रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा. 

UPPSC: संयुक्त राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

बता दें कि NEET UG 2021 की परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 180 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी. एनटीए परीक्षा से ठीक तीन दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा यानी 9 सितंबर, 2021 तक उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड मिल सकेगा. एडमिट कार्ड पर परीक्षा का रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्र के नाम की सभी जानकारियां दी जाएंगी. बता दें कि इस बार परीक्षा 11 क्षेत्रीय भाषाओं सहित अंग्रेजी और हिंदी में भी आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार अपनी क्षेत्रीय भाषा का चयन करेंगे उन उम्मीदवारों को एक द्विभाषी प्रश्न पुस्तिका दी जाएगी जिसमें सभी प्रश्न चयनित क्षेत्रीय भाषा और अंग्रेजी में होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें