NTPC Recruitment 2021 आवेदन को बचे 4 दिन, जानें एनटीपीसी भर्ती का लास्ट डेट

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Aug 2021, 5:30 PM IST
  • नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन NTPC ने एग्जीक्यूटिव और सीनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन मांगा है. जिसकी आखिरी तारीख 6 अगस्त है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार एनटीपीसी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है.
NTPC Recruitment 2021 आवेदन को बचे 4 दिन, जानें एनटीपीसी भर्ती का लास्ट डेट

लखनऊ. नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन एनटीपीसी ने एग्जीक्यूटिव और सीनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए भर्ती निकाली है. जिसके आवेदन के लिए कुछ ही दिन बचे है. एनटीपीसी में इन दोनों पदों के आवेदन की अंतिम तारीख 6 अगस्त है. जिसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in जाकर कर सकते है. वहीं अब इसे एनटीपीसी 6 अगस्त को इस आवेदन को बंद करने जा रही है. 

एनटीपीसी से एग्जीक्यूटिव पद के लिए 19 रिक्तियां निकाली है, जबकि सीनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए 3 रिक्तियां निकाली है. एनटीपीसी ने इसके लिए आवेदन 23 जुलाई से ही शुरू कर दी थी. इस भर्ती के आवेदन करने वालों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. एग्जीक्यूटिव पड़ के लिए उम्र सीमा 35 तो सीनियर एग्जीक्यूटिव पड़ के लिए 56 रखा गया है. 

UGC NET Update: उम्मीदवारों को मिली बड़ी राहत, UGC NET परीक्षा नोटिफिकेशन जारी

एनटीपीसी ने एग्जीक्यूटिव पड़ के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 फीसद अंकों के साथ किसी भी विषय मे इंजीनियरिंग में डिग्री और मैनेजमेंट, एमबीए या समकक्ष में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा रखा है. जबकि सीनियर एग्जीक्यूटिव पड़ के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्युनिकेशन एडवरटाइजिंग एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट/ पब्लिक रिलेशन/ मास कम्युनिकेशन/जर्नलिज्म मांगा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें