लखनऊ के VIP इलाके में वृद्धा के साथ लूटपाट, लोगों ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
- शनिवार दोपहर दो बदमाशों ने वृद्धा आबिदा बेगम के घर में घुसकर वृद्धा के कान से टाप्स, सोने के कंगन और घर में रखे नगदी लूट लिए.

लखनऊ. पीजीआइ क्षेत्र की एल्डिको पार्क, दो कालोनी के समीप शनिवार दोपहर दो बदमाशों ने वृद्धा आबिदा बेगम के घर में घुसकर वृद्धा के कान से टाप्स, सोने के कंगन, और घर में रखे नगदी लूट लिए. विरोध करने पर महिला की पिटाई भी की. कान से टॉप्स छीनने के क्रम में महिला का कान बुरी तरह चोटिल हो गया है.
वृद्धा महिला ने बताया की लखनऊ के वीआइपी इलाके में रहती है. वह अपने किचन में खाना बना रही थी. उसी व्यक्त पीछे से दो लोग आए और उन्हे पकड़ लिया. दोनों ने चाकू दिखाकर वृद्ध को बंधक बना लिया और कान से टॉप्स, हाँथ से कंगन निकाल लिए. घर में रखे दश हजार कैश भी लूट लिया. वृद्ध महिला ने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने महिला के साथ मारपीट की. फिर धमकाते हुए भाग गएँ. बदमाशों के पीछे पीछे भागते हुए महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो आस पास के लोग और किरायेदार सब एकत्रित हो गए. लोग ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले का पड़ताल की.
UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य सहित अखिलेश, मुलायम, मायावती ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
पुलिस इंस्पेक्टर आनंद शुक्ला ने बताया की महिला ने लूटपाट का आरोप लगाया है. उनका कहना है की कोई उनका मकान हथियाना चाहता है. ये लोग कई बार आ चुके है पिछली बार ईद पर आयें थे. महिला अपने फ्लैट में अकेले रहती है, बाकी का घर किराया पर दे रखा है. उनकी बेटी डा. आमिना सिद्दीकी अमेरिका में रहती है. महिला के पति का देहांत हो चुका है.
अन्य खबरें
लखनऊ: पुलिस ने 19 लाख की स्टांप चोरी पकड़ी, अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव
शिल्पा शेट्टी को फ्रॉड मामले में लखनऊ पुलिस का नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब
लखनऊ: पुलिस बूथ के सामने डांस कर रही लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लखनऊ पुलिस की मेरठ में रेड, तंत्रिकों की तलाश कर रही पुलिस, जानें पूरा मामला