ओमप्रकाश राजभर स्टिंग: सुभासपा से गठबंधन रेट बढ़ाएगा, जिसे सरकार बनानी है, हमारा चुनाव खर्च उठाए
- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष का स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है. स्टिंग ऑपरेशन में ओम प्रकाश राजभर बोलते दिख रहे हैं कि सुभासपा से गठबंधन दूसरी पार्टी का रेट बढ़ाएगा. जिसे यूपी चुनाव 2022 में अपनी सरकार बनानी है वह हमारा चुनावी खर्च उठाए.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. हर पार्टी के नेता जनता को लुभाने के साथ-साथ जोड़ और तोड़ में भी लगे हैं. जहां एक तरफ चुनाव की तैयारियां चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ यूपी के एक बड़े नेता का स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का एक हिंदी समाचार चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया है. जिसमें ओमप्रकाश राजभर यह कहते हुए दिख रहे हैं ‘हम जिस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे उसका रेट बढ़ जाएगा. हम उसी पार्टी से पैसा लेंगे जिसके साथ जाएंगे’. स्टिंग की चर्चाओं के बाद ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस देश में स्टिंग ऑपरेशन सिर्फ दलित और पिछड़े नेताओं का होता है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए राजभर ने कहा इन साजिशों पीछे भाजपा का हाथ है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के इस बयान यूपी के राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. हिंदी समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में राजभर यह दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं ‘हम जिसके साथ भी जाएंगे उससे पहले ही कह देंगे कि देखो भाई हमारे पास पैसे नहीं हैं. हम तुम्हारे साथ गठबंधन करेंगे तो तुम्हारा रेट बढ़ जाएगा. जहां तुम 2 करोड़ रुपए लेते हो तो तुमको 5 से 6 करोड़ रुपए मिलेंगे तो हमको लड़ने के लिए पैसा देना पड़ेगा. हम तो देंगे नहीं, हमारे पास कुछ नहीं है’.
हिंदी समाचार चैनल ने ओमप्रकाश राजभर के स्टिंग से पहले संजय निषाद का भी स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसके बाद राजभर ने कहा था कि वह पैसे को हाथ भी नहीं लगाते हैं. उन्हें कोई एक रुपयादेने की बात अगर साबित हो जाती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
OBC आरक्षण सूची में मूल जाति दिखेगी या सरनेम, यूपी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सुनाया फैसला
स्टिंग में फंसने के बाद राजभर ने कहा कि इस देश में स्टिंग ऑपरेशन सिर्फ दलित और पिछड़े नेताओं का किया जाता है. इन साजिशों के पीछे भाजपा का हाथ है. राजभर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह के कृत्यों से दलित और पिछड़े नेताओं की राजनीति को समाप्त करना चाहती है. इसी के साथ राजभर ने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं बोला है, हमारी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. इस तरह की खबरें चलाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव से पहले बीजेपी ने जारी की जिला प्रभारियों की सूची, देखें पूरी लिस्ट
यूपी चुनाव के लिए बीजेपी दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, बंगाल में वोट मांगेगी